About us

Join us FREE!

Write and publish your ideas, thoughts, blogs or articles on any topic. You are at right place for guest blogging. Post tutorials for knowledge sharing. Upload respective images and tag your YouTube or Facebook videos with the articles and share it on various social media with simple steps. Join us Free to add your post.



Monthly trending articles on ConnectClue

Sonal  posted in Fashion

Shivam  posted in History

Showing results for Deepika Singh Remove
(1) विश्व पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 03 जनवरी
B) 05 जनवरी
C) 06 जनवरी
D) 07 जनवरी

Ans :- 05 जनवरी



सामान्य ज्ञान : 01 जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस मनाया जाता है ।

(2) पारंपरिक नव वर्ष लोसर महोत्सव कहाँ मनाया गया है ?

A) असम
B) मणिपुर
C) लदाख
D) त्रिपुरा

Ans : लदाख

(3) फ़ोटो पत्रकारिता में किसने रामनाथ गोयनका पुरस्कार जीता है ?

A) पंकज शर्मा
B) जीशान ए लतीफ
C) विनोद कनाना
D) उमेश कुमार
Ans :- जीशान ए लतीफ

सामान्य ज्ञान : रामनाथ गोयनका पुरस्कार देश के निष्पक्ष पत्रकार को दिया जाता है ।

(4) पद्मश्री से सम्मानित सिंधुताई सपकाल का निधन हुआ है , वो कोन थी ?

A) लेखक
B) गायक
C) समाजसेवी
D) शिक्षक

Ans :- समाजसेवी

सामान्य ज्ञान : इनको अनाथ बच्चों की माँ के नाम से जाना जाता था ।


 (5) दक्षिण धुर्व पर एकल यात्रा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कौन बनी है ?

A) हरप्रीत चंडी
B) निशि वासुदेव
C) अल्का महसेवरी
D) इनमे से कोई नहीं

Ans :- हरप्रीत चंडी




INTERNATIONAL CURRENT AFFAIRS
(6) ओमिक्रोन वैरियंट की जांच की पहली स्वदेशी किट को मंजूरी दी गयी है , इसका नाम क्या है ?

A) OMIPLUS
B) OMICHECK
C) OMISURE
D) OMITOP

Ans :- OMISURE

सामान्य ज्ञान : ओमिक्रोन का पहला मरीज़ साउथ अफ्रीका में पाया गया था ।

(7) अमेरिकी नोसेना में परमाणु वाहक पोत का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन बनी है ?

A) एम्मा रादुकुन
B) एमी बार्नस्मिट
C) निशि वासुदेव
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एमी बार्नस्मिट



सामान्य ज्ञान : नासा स्पेस एजेंसी अमेरिका की है ।

(8) किस पेमेंट बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा मिला है ?

A) paytm बैंक
B) फिनो पेमेंट बैंक
C) एयरटेल पेमेंट बैंक
D) mobikwik

Ans :- एयरटेल पेमेंट बैंक



सामान्य ज्ञान : एयरटेल पेमेंट बैंक का हेडक्वॉर्टर दिल्ली में है ।

(9) किस राज्य का गंजम जिला अब बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया है ?

A) बिहार
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) बिहार

Ans :- ओडिशा

सामान्य ज्ञान : ओडिशा के सबसे लम्बे पूल टी सेतु का उद्घाटन कटक में हुआ है ।

Post updated on:  Jan 9, 2022 8:54:53 PM

               अभिनेता मोहित रैना 


अभिनेता मोहित रैना शादी बंधन के बंधन में बंध गये हैं। उन्होंने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें मोहित अपनी पत्नी अदिति के साथ विवाह की रस्मे निभाते दिख रहे हैं।
 


अभिनेता मोहित रैना शादी बंधन के बंधन में बंध गये हैं। उन्होंने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें मोहित अपनी पत्नी अदिति के साथ विवाह की रस्मे निभाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में दोनों फेरे लेते दिख रहे हैं। इस फोटो ने उनके प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया है। 





उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी अदिति के साथ दिख रहे हैं। मोहित ने शेरवानी और अदिति ने लहंगा पहन रखा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता मोहित रैना ने लिखा है, प्यार किसी भी बाधा नहीं पहचानता है। यह बाधाओं को कूदता है, बाड़ से छलांग लगाता है, दीवारों में घुसकर अपनी मंजिल तक आशा के साथ पहुंचता है। उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। अदिति और मोहित।





इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, आखिर शिव को अपनी पार्वती मिल ही गईं। वहीं एक अन्य यूजर ने चौंकते हुए लिखा कि यह कब हुआ? मोहित सर ने शादी कर ली। वहीं कई यूजर्स लिख रहे हैं कि भगवान दोनों को आशीर्वाद दें। गौरतलब है कि मोहित रैना को सीरियल ?देवों के देव-महादेव' में शिव की भूमिका के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी फिल्म 'शिद्दत' थी जिसमें वह डायना पेंटी के साथ दिखे थे

नाम (Name)       -                मोहित रैना

जन्मदिन (Birthday)-             14 अगस्त 1982

जन्म स्थान (Birth Place)-         जम्मू, भारत

उम्र (Age) -             39 साल (साल 2021 )

शिक्षा  (Educational )-         बीकॉम

स्कूल का नाम (School Name )- केन्द्रीय विद्यालय, जम्मू

कॉलेज का नाम (Collage Name )- जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू

राशि (Zodiac)-                              सिंह

नागरिकता (Citizenship)-      भारतीय

गृह नगर (Hometown)-     कश्मीर, भारत

धर्म (Religion)-                     हिन्दू

लम्बाई (Height)-     5 फीट eleven eleven

वजन (Weight)-           78 किलो

आँखों का रंग (Eye Color)-     भूरा

बालो का रंग( Hair Color)-     काला

पेशा (Occupation)  -       अभिनेता और मॉडल

पहली फिल्म (Debut )- फिल्म डेब्यू: डॉन मुथु स्वामी (2008)

टीवी डेब्यू: अंतरिक्ष -            एक अमर कथा (2004)

वैवाहिक स्थिति -        matrimonial matrimonial

शादी की तारीख  -       01 जनवरी 2022

गर्लफ्रेंड (Girlfriend )- मौनी रॉय (अभिनेत्री)
अदिति (अभिनेत्री)

सैलरी (Salary )- ₹1 लाख/दिन

 
मोहित रैना का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Birth and Early Life)

मोहित का जन्म fourteen. अगस्त 1982 को जम्मू, भारत में हुआ था। मोहित का जन्म कश्मीरी पंडितों के परिवार में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय पीएल रैना हैं और उनकी मां सुषमा कुमारा हैं।

मोहित रैना की शिक्षा ( Mohit Raina Education )

मोहित ने अपनी शुरुआती स्कूल की पढाई केन्द्रीय विद्यालय, जम्मू  से पूरी की । उसके बाद आगे की पढाई पूरी करने के लिए, उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू में दाखिला  लिया और बीकॉम की डिग्री हासिल की । 

मोहित रैना का परिवार ( Mohit Raina Family)

 
पिता का नाम (Father?s Name)-        स्वर्गीय पीएल रैना
माता का नाम (Mother?s Name) -  सुषमा कुमारा
पत्नी का नाम (Wife ?s Name) -          अदिति (अभिनेत्री)


मोहित रैना का करियर ( Career)
मोहित ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में ?अंतरिक्ष ? एक अमर कथा? नामक टीवी धारावाहिक से की। उन्होंने ?डॉन मुथु स्वामी? से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। 

Mohit Raina as Mahadev
देवों के देव महादेव? में मोहित
बाद में, उन्होंने ?चेहरा,? ?बंदिनी,? और ?गंगा की घी? जैसे कई धारावाहिकों में विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं। इसके बाद, उन्हें बहुत लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ?देवों के देव ? महादेव? में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया।



बाद में, उन्हें कलर्स टीवी के धारावाहिक ?चक्रवर्ती अशोक सम्राट? में राजा अशोक के रूप में मुख्य भूमिका में लिया गया।

Mohit Raina as Ashoka
चक्रवर्ती अशोक सम्राट में मोहित रैना



मोहित को 2019 की फिल्म ?उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक? में भी देखा गया था जिसमें उन्होंने मेजर करण कश्यप की भूमिका निभाई थी।

फिल्म ?उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक? में मोहित रैना
मोहित रैना के टीवी शो ?(Mohit Raina TV program )



मेहर ( 2005 )
अन्तरिक्ष ? एक अमर कथा ( 2006-2007 )
भाभी ( 2005 )
चेहरा ( 2009 )
बंदिनी ( 2010 )
गंगा की घीजो ( 2011 )
देवों के देव ? महादेव शिव ( 2011-2014 )
महाभारत ( 2013 )
चक्रवर्ती अशोक सम्राट ( 2016 )
21 twenty one ? सारागढ़ी 1897 ( 2018 )

मोहित रैना के पुरस्कार एवं उपलब्धियां (Awards & accomplishment )
देवों के देव?महादेव के पुरस्कार

इंडियन टेली अवार्ड्स -सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) -2013
भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार -एक नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (2013 )
गोल्डन अवार्ड- स्टेलर परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर (2013 )
स्टार गिल्ड अवार्ड्स -सर्वश्रेष्ठ टीवी अभिनेता (2015 )
21 twenty one ? सारागढ़ी 1897 के पुरस्कार 

भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार -सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ? नाटक (2018 )
इंडियन टेली अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) (2019 )
 
 जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ?धन्यवाद




Post updated on:  Jan 2, 2022 4:25:22 PM

Tulsi Poojan Diwas: जानिए क्यों महत्वपूर्ण है तुलसी पूजन और क्या है इसका महत्व  deepika singh Updated Sat, twenty five Dec 2021
तुलसी पूजन दिवस

हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है।  इसलिए हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं।  उस घर में रहने वालों को कोई संकट नहीं आते। स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद में तुलसी के अनेक गुण के बारे में बताया गया हैं। यह बात कम लोग जानते हैं कि तुलसी परिवार में आने वाले संकट के बारे में सुखकर पहले संकेत दे देती हैं। शास्त्रों में यह बात भली प्रकार से उल्लेख है कि अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले उस घर से लक्ष्मी यानि तुलसी चली जाती है और वहां दरिद्रता का वास होने लगता है। 
तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं है बल्कि धरा के लिए वरदान है। जिसके कारण इसे हिंदू धर्म में पूजनीय और औषधि तुल्य माना जाता है। तुलसी पूजन करने से न केवल चमत्कारिक लाभ मिलेगा बल्कि साथ ही लोगों को तुलसी से होने वाले लाभ का ज्ञान भी प्राप्त होता है। 
विज्ञापन


तुलसी पूजन दिवस



तुलसी पूजन दिवस, हर साल twenty five  December को मनाया जाता है, तुलसी केवल एक पौधा नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है। आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती।

तुलसी पूजन दिवस
तुलसी से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं
कहते हैं कि भगवान श्री राम ने गोमती तट पर और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण ने तुलसी लगायी थी। अशोक वाटिका में सीता जी ने रामजी की प्राप्ति के लिए तुलसी जी का मानस पूजन ध्यान किया था। हिमालय पर्वत पर पार्वती जी ने शंकर जी की प्राप्ति के लिए तुलसी का वृक्ष लगाया था।
एक मान्यता यह भी है कि लंकापति नरेश रावण के भाई विभीषण भी रोजाना तुलसी की पूजा करते थे।  यही कारण था कि उनके महल में भी तुलसी का पौधा था।  जब लंका दहन के समय हनुमान जी ने ये पौधा विभीषण के महल में देखा तो उन्होंने सिर्फ इस एक जगह को छोड़कर पूरी लंका में आग लगा दी थी। 
तुलसी पूजन दिवस

तुलसी पूजा विधि 
सुबह स्नान आदि से निवृत होकर तुलसी में लोटे से जल चढ़ाएं। 
जल चढ़ने से पूर्व अक्षत, चंदन, रोली और अगर रोली न हो तो हल्दी को तुलसी के पौधे पर अर्पित करें। 
आप अपनी सुविधानुसार 11, 21 111 परिक्रमा कर सकते हैं और उसके बाद मां तुलसी का ध्यान कीजिए। 
इसके बाद तुलसी के पत्ते डालकर प्रसाद वितरित करें। 
दिन ढलने के दौरान तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। 
ऐसा करने से घर में कलह-कलेश का वातावरण नहीं बनता और सुख समृद्धि आती है। 

 
तुलसी पूजन दिवस
तुलसी पूजा से मिलते हैं अनेक लाभ
हिंदू धर्म में तुलसी अत्यंत पवित्र पौधों में से एक हैं। इसनकी प्रतिदिन पूजा अनिवार्य है, तुलसी पूजन करने और रोज तुलसी के दर्शन करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हो वहां त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश विराजते हैं।  घर में होने वाली हर पूजा में तुलसी का पत्ता जरूर शामिल करना चाहिए अन्यथा इससे देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलता।

तुलसी के पत्तों का उपयोग

गुणकारी तत्वों से भरपूर तुलसी के पत्तों का उपयोग कई तरह के इलाज में किया जाता है. इसकी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल प्रॉपर्टीज इम्यूनिटी सिस्टम के लिए बेहतरीन मानी जाती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि तुलसी के पत्तों की चाय रोजाना पीने से ना सिर्फ हमारी स्किन में निखार आता है, बल्कि ये एजिंग प्रोसेस की गति को भी धीमा करते हैं. आइए आज आपको खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन करने के फायदे बताते हैं.



मेटाबॉलिज्म- तुलसी के पत्ते हमारे पेट के लिए बड़े फायदेमंद होते हैं और ये बड़ी तेजी से मेटाबॉलिज्म सिस्टम को दुरुस्त करते हैं. इसके अलावा, तुलसी के पत्ते गैस, एसिडिटी या विभिन्न प्रकार के डाइजेशन से जुड़े डिसॉर्डर में भी राहत देते हैं.

बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन- तुलसी के पत्तों में बॉडी को डिटॉक्स करने की क्षमता होती है. इसके गुणकारी तत्व शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में बड़े उपयोगी होते हैं.

मुंह के बैक्टीरिया- क्या आप जानते हैं तुलसी के पत्ते मुंह में छिपे बैक्टीरिया का भी जड़ से सफाया कर सकते हैं. इसका सेवन करने के बाद आपको सांसों में ताजगी महसूस होगी.

खांसी-जुकाम- सर्दी के दिनों में खांसी-जुकाम की समस्या बहुत आम हो जाती है. ऐसी दिक्कत में भी तुलसी के पत्ते शरीर को राहत पहुंचाने का काम करते हैं और बीमारी से लड़ने में मददगार साबित होते हैं.


स्ट्रेस- तनाव यानी स्ट्रेस से जुड़ी समस्या में भी तुलसी के पत्ते कारगर माने जाते हैं. इसके पत्तों में मौजूद एडेप्टोजन मेंटल स्ट्रेस को कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Deepika  posted in Culture

Post updated on:  Dec 30, 2021 9:27:15 PM

(1) राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

A) twenty three twenty three
B) twenty five twenty five
C) twenty four twenty four
D) twenty six twenty six



Ans :- twenty four twenty four

व्याख्या : राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार 

(2) मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड किसने जीत है ?

A) नीना गुप्ता
B) अनिल प्रकाश जोशी
C) नमिता विकाश
D) इनमे से कोई नही


Ans : अनिल प्रकाश जोशी

व्याख्या : मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड अनिल प्रकाश जोशी ने जीत है ।

(3) रिचर्ड रोजर्स का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) गायक
C) वास्तुकार
D) डॉक्टर



Ans :- वास्तुकार

व्याख्या : रिचर्ड रोजर्स का निधन हुआ है वो वास्तुकार थे ।

(4) किस राज्य सरकार ने प्रत्येक समाचार पत्र हाकर के लिये 6000 रुपये की विशेष कोविड सहायता वितरित की है ?

A) बिहार
B) केरल
C) झारखंड
D) ओडिशा

Ans :- ओडिशा

व्याख्या : ओडिशा राज्य सरकार ने प्रत्येक समाचार पत्र हाकर के लिये 6000 रुपये की विशेष कोविड सहायता वितरित की है ।

(5) किस प्रदेश की कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है ?

A) केरल
B) दिल्ली
C) गुजरात
D) उत्तराखंड

Ans :- दिल्ली

व्याख्या : दिल्ली प्रदेश की कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है ।


 

NATIONAL CURRENT AFFAIRS
(6) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को किस राज्य के हाइकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) उत्तराखंड
D) उत्तर प्रदेश

Ans :- उत्तराखंड

व्याख्या : न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड राज्य के हाइकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।


(7) किसने ASIGMA नामक मेस्सजिंग एप्पलीकेशन लॉन्च किया है ?

A) ISRO
B) DRDO
C) भारतीय सेना
D) नीति आयोग




Ans :- भारतीय सेना

व्याख्या : भारतीय सेना ने ASIGMA नामक मेस्सजिंग एप्पलीकेशन लॉन्च किया है ।

(8 किसे IFFCO ? Yedo  MD & सीईओ नियुक्त किया गया है ?

A) विवेक गोगिया
B) एच ओ सूरी
C) अनसु किम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एच ओ सूरी

व्याख्या : एच ओ सूरी को IFFCO ? Yedo Yedo Yedo Yedo MD & सीईओ नियुक्त किया गया है ।


 
(9) किस राज्य सरकार ने मदुरई के लिए शहरी विकाश प्राधिकरण का गठन किया है ?

A) तेलेंगाना
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) गोवा



Ans :- तमिलनाडु

व्याख्या : तमिलनाडु राज्य सरकार ने मदुरई के लिए शहरी विकाश प्राधिकरण का गठन किया है ।



INTERNATIONAL CURRENT AFFAIRS
(10) अंचल सिंह ने FIS एल्पाइन सीकिंग प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है ?

A) रजत
B) स्वर्ण
C) कांस्य
D) इनमे से कोई नहीं



Ans :- कांस्य

व्याख्या : अंचल सिंह ने FIS एल्पाइन सीकिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है ।

(11) किस राज्य सरकार ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल एप ओर स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है ?

A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा



Ans :- महाराष्ट्र

व्याख्या : महाराष्ट्र राज्य सरकार ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल एप ओर स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है ।

(12) किसने अपना 11वा राष्ट्रीय ? बिलियर्ड्स खिताब ? जीता है ?

A) अनाहत सिंह
B) धुर्व सीतवाला
C) पंकज अडवाणी
D) उमेश कुमार

Ans :- पंकज अडवाणी

व्याख्या : पंकज अडवाणी ने अपना 11वा राष्ट्रीय ? बिलियर्ड्स खिताब ? जीता है ।

Post updated on:  Dec 30, 2021 9:27:01 PM

लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं. ऐसे में कभी भी वो परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाती जिसकी उम्मीद होती है. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं?
लंबे नाखूनों के लिए अपनाएं ये उपाय

लंबे और खूबसूरत नाखून कि‍से अच्छे नहीं लगते...नाखून अगर खूबसूरत हों, पूरी तरह शेप में हों और मजबूत हों तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. लंबे नाखूनों को आप तरह-तरह के नेल आर्ट बनाकर सजा भी सकती हैं.



लेकिन बहुत सी लड़कियों को ये शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूट जाते हैं. ऐसे में कभी भी वो परफेक्ट शेप मिल ही नहीं पाती जिसकी उम्मीद होती है. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि नाखून टूटते क्यों हैं? कई बार हॉर्मोनल कारणों की वजह से तो कई बार पोषण की कमी के चलते नाखून टूट जाते हैं.



1. लहसुन के इस्तेमाल से
लहसुन की एक कली लें. उसके छिलके उतार दें. कली को बीच में से काट ले और इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रखें. ऐसा करने से नाखून तेजी से बढ़ते हैं.  



2. संतरे का रस और अंडे की सफेदी
अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें. इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें. इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक रखें. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्‍शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं.





3. ऑलिव ऑयल से करें मसाज
अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें. इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं.




4. नारियल का तेल
नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्‍य पोषण तत्व पाए जाते हैं, जिससे नाखूनों की मसाज करने पर फायदा होता है.



5. एप्‍पल साइडर वेनिगर
एक चम्‍मच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं. इसे अपने नाखूनों पर लगाकर10 मिनट तक रखें. इसके बाद हाथों को साफ पानी से धो लें.


6. जैतून का तेल 
रात को सोने से पहले जैतून के तेल को हल्का गर्म करके नाखूनों की मालिश करें. जैतून के तेल में विटामिन इ होता है जो नाखूनों को नमी देने के साथ-साथ उन्हें पोषण देने में भी मदद करता है.


7.चुकंदर 
 चुकंदर स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसके सेवन से नाखून सुन्दर और खूबसूरत होते हैं. और नाखूनों पर पड़े दाग-धब्बे भी दूर होते हैं. इसके लिए आप चुकंदर के रस या इसे सलाद के रूप में सेवन कर सकती हैं.


8. नींबू 
 गर्म पानी में नींबू का रस डालकर 5 मिनट तक रखें.उसके बाद तुरंत हाथ ठंडे पानी में डाल दें. इससे नाखून लंबे तो होंगे ही साथ-साथ कोमल भी होंगे.



9. प्रोटीन युक्त भोजन 
 नाखून प्रोटीन से बने होते हैं और अगर वे कमजोर या छोटे हैं तो इसका मुख्य कारण शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है. इसके लिए आप प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करें. आप चाहे तो प्रोटीन शेक या विटामिन डी सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं.


Deepika  posted in Fashion

Post updated on:  Dec 30, 2021 9:26:48 PM

(1) अंतरास्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया गया है ?

A) seventeen seventeen
B) sixteen sixteen
C) eighteen eighteen
D) nineteen nineteen

Ans :- eighteen eighteen




व्याख्या : अंतरास्ट्रीय प्रवासी दिवस 

(2) किसने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है ?

A) लोक सभा
B) सुप्रीम कोर्ट
C) राज्य सभा
D) नीति आयोग

Ans : सुप्रीम कोर्ट



व्याख्या : सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है ।

(3) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओ को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ?


A) कर्नाटक
B) असम
C) झारखंड
D) बिहार

Ans :- झारखंड



व्याख्या : झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओ को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ।

(4) किस बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते है ?

A) यस बैंक
B) केनरा बैंक
C) DSB बैंक
D) HDFC बैंक

Ans :- DSB बैंक

व्याख्या : DSB बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते है 

 
(5) किस देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है ?

A) अमेरिका
B) भारत
C) पाकिस्तान
D) अफ़ग़ानिस्तान

Ans :- अमेरिका

व्याख्या : अमेरिका देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है ।

NATIONAL CURRENT AFFAIRS

(6) भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथेलीट की सुचि में कितने एथेलीट को शामिल किया है ?

A) 252
B) 148
C) 174
D) 145

Ans :- 148

व्याख्या : भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथेलीट की सुचि में 148 एथेलीट को शामिल किया है ।

(7) किसे फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी होनुर सम्मान मिलेगा ?

A) सुनसा ली
B) केट ब्लेचमेंट
C) सिमोन बिलेस
D) सीट कुमर

Ans :- केट ब्लेचमेंट



व्याख्या : केट ब्लेचमेंट फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी होनुर सम्मान मिलेगा ।



(8) पैराओलंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब किसने जीता है ?

A) प्रतिस्ठा शर्मा
B) अवनि लेखरा
C) श्रेया कादम्बनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अवनि लेखरा



व्याख्या : पैराओलंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब अवनि लेखरा ने जीता है ।

INTERNATIONAL CURRENT AFFAIRS
(9) किसने NCC कैडेटों द्वारा रचित राष्ट्रीय एकता गीत लॉन्च किया है ?

A) अमित शाह
B) नरेंद्र मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) अनुराग ठाकुर

Ans :- राजनाथ सिंह



व्याख्या : राजनाथ सिंह ने NCC कैडेटों द्वारा रचित राष्ट्रीय एकता गीत लॉन्च किया है ।

(10) किस राज्य सरकार ने थाई वजथु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ?

A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) असम

Ans :- तमिलनाडु


व्याख्या : तमिलनाडु राज्य सरकार ने थाई वजथु को अपना राजकीय गीत घोषित किया है ।

(11) किसने 2021 ITF विश्व चैंपियन का ख़िताब जीता है ?

A) रोजर फेडरर
B) राफेल नडाल
C) नोवाक जोकोविच
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नोवाक जोकोविच



व्याख्या : नोवाक जोकोविच ने 2021 ITF विश्व चैंपियन का ख़िताब जीता है ।

Post updated on:  Dec 30, 2021 9:26:28 PM

Saryu Canal Project : नेपाल से सटे यूपी के nine  district PM मोदी ने दी सरयू नहर प्रॉजेक्ट की सौगात
 Deepika_singh
Updated: 11 December , 2021, 2:44 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश बलरामपुर  सरयू नहर  लोकार्पण कर दिया। 800 करोड़ रुपये की  परियोजना 


​PM बोले- पानी प्राप्त करेंगे किसानों के प्यासे खेत
हर किसान के खेत तक पानी पहुंचे यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उसका सबूत है सरयू नहर परियोजना का पूरा होना है। जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होता है। इतिहास गवाह है कि अगर किसी प्यासे को प्याला भर पानी पिला दें तो वो इंसान जीवन भर उस इंसान को नहीं भूलता है। आज किसानों के प्यासे खेत जब पानी प्राप्त करेंगे तो हमें भरोसा है कि जीवन भर आपका आशीर्वाद हमें काम करने की प्रेरणा देगा।

पीएम मोदी ने बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा। मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा- आज जब मैं दिल्ली से यहां के लिए चला तो इंतजार कर रहा था कि कोई कह दे कि यह परियोजना तो हमने शुरू की थी। कुछ लोग केवल लालफीता काटने के लिए ही सोचते रहते हैं।


बलरामपुर पहुंचे पीएम मोदी ने जनरल बिपिन रावत को याद किया। मोदी ने कहा कि जनरल का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। वह जहां कहीं भी रहेंगे, भारत को आगे बढ़ाते रहेंगे। हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के सभी जवानों को श्रद्धांजलि। उन्होंने घायल वरुण सिंह के स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन के लिए पहुंच गए हैं। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद। कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में जनता पहुंची हुई है। योगी ने मां दुर्गा की प्रतिमा देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।


सरयू नहर परियोजना से जुड़ेंगे नेपाल से लगे यूपी के nine  district 

सरयू नहर परियोजना से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज और गोरखपुर को जोड़ा 

318 किमी लंबी इस परियोजना को 9800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। सरयू नहर परियोजना का फायदा 


​पांच नदियां आपस में जुड़ेंगी सरयू नहर परियोजना से

सरयू नहर परियोजना में पांच नदियों को भी जोड़ा गया है। घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर और इससे जुड़ी half-dozen,600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिले जुड़ेंगे। इस परियोजना से एक तरफ जहां किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए मुफ्त पानी की सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की त्रासदी भी कम होगी। नदियों के पानी का डायवर्जन नहरों में होने से बाढ़ का असर कम होगा।



 परिकल्पना 1971  तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने की थी लेकिन पूरा होने  पांच दशक बीत गए। सरयू नहर परियोजना देश की सबसे बड़ी सिंचाई सरयू नहर  पूर्वांचल किसानों की किस्मत बदलेगी। 
318 किमी लंबी इस परियोजना को 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस परियोजना में पांच नदियों को भी जोड़ा गया है। घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर और इससे जुड़ी vi,600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर 
सरयू नहर परियोजना



1978 में इस पर बहराइच से शुरू काम
1978 में इस पर बहराइच से काम शुरू हुआ था। देवीपाटन मंडल के चारों जिले बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा इसमें शामिल थे। साल 1982 में इसे अन्य जिलों के लिए विस्तार दिया गया। घाघरा, राप्ती, सरयू, बाणगंगा और रोहिणी नदी को आपस nine जोड़कर nine nine में vi,623 किमी नहरों का जाल बिछाकर दूरदराज के गांवों में पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई।

saryu canal project


1978 में हुई थी परियोजना
इस  को जब 1978  शुरू किया गया। उस वक्त इस पर खर्च  लिए  2015 में केंद्र सरकार ने पीएम कृषि सिंचाई योजना शुरू कर हर खेत को पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा।

सरयू नहर परियोजना के निर्माण से कई लाभ होंगे। एक तरफ जहां किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए मुफ्त पानी की सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की त्रासदी भी कम होगी। नदियों के पानी का डायवर्जन नहरों में होने से बाढ़ का असर कम होगा। पशु-पक्षी भी अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
  इसमें घाघरा से सरयू व सरयू से राप्ती को जोड़ा गया है। इसके साथ ही राप्ती को बाणगंगा तथा बाण गंगा से रोहिन नदी जोड़ी गई है। नदियों को आपस में जोड़ने से बाढ़ जैसी विभीषिका से भी लोगों को बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ा जा सकेगा। 


आजाद भारत की सबसे बड़ी सिंचाई की सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण आज प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपाई की कर्मभूमि बलरामपुर से कोई बड़ा संदेश भी दे सकते हैं।  पीएम मोदी सबसे पहले इस सरयू नहर परियोजना के मॉडल का अवलोकन करेंगे। यह मॉडल नोयडा में विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें नौ जिलों में इस परियोजना को दर्शाया गया है। इसी मॉडल पर बटन दबाकर पीएम मोदी परियोजना का लोकार्पण करेंगे।


मॉडल में बनी नहरों में जैसे ही पानी का संचालन होगा ठीक उसी दौरान सभा स्थल से कम्प्यूटर के माध्यम से श्रावस्ती स्थित राप्ती बैराज को खोल दिया जाएगा। राप्ती बैराज के खुलते ही सरयू नहर में पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई हैं। सभा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शुक्रवार को सूबे के जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, आयुक्त देवी पाटन मंडल एसबीएस रंगाराव, डीएम श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल सहित कई अन्य लोगों ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Post updated on:  Dec 18, 2021 2:31:38 PM

सर्दियों में स्किन केयर टिप्स 

ठंड के मौसम की बात ही अलग होती है। गुलाबी सर्द सुबह, ठंडी-ठंडी हवा और नर्म-मुलायम धूप किसे पसंद नहीं होती। सर्दियां शरीर में एक ऊर्जा भर देती है और विभिन्न प्रकार के गरमा गर्म खाने का मजा ही कुछ और होता है।  सर्द हवाओं की वजह से त्वचा नमी खोने लगती है और रूखी व बेजान हो जाती है। इसलिए, हम घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह देंगे। इस लेख में हम सर्दियों में स्किन केयर टिप्स भी बता रहे हैं posted by-Deepika_singh_baghel 

1. पपीता फेस पैक
सामग्री :
पके पपीते का छिलका
दो चम्मच शहद
बनाने और लगाने की विधि :




पपीते के छिलके को अच्छे से मसल लें, ताकि इसमें गांठ न पड़े।
अब इसमें शहद मिला लें।
फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर की अन्य रूखी त्वचा पर इसे लगाएं।
पैक को थोड़ा सूखने दें और फिर धो लें।
कैसे फायदेमंद है :

पपीते को सेहत के लिए फायदेमंद फल माना जाता है। इसके फल के हर हिस्से जैसे बीज, गूदा और यहां तक कि छिलके का उपयोग भी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए किया जा सकता है। इसमें मॉइस्चराइजर गुण होता है, जो त्वचा को रूखेपन से बचा सकता है। एक शोध में बताया गया है कि जब पपीते के छिलके को शहद में मिलाकर उपयोग किया जाता है, तो वह त्वचा को नम बनाए रखने में मदद कर सकता है 


2. ग्लिसरीन
सामग्री :
थोड़ी-सी ग्लिसरीन
रूई
बनाने और लगाने की विधि :


अपने चेहरे को धोकर हल्का-सा पोंछ लें।
अब रूई को ग्लिसरीन में डुबाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि ये आपके आंखों और मुंह में न जाए।
इसे रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं।
फिर अगली सुबह इसे धो लें।
कैसे फायदेमंद है :

कई कॉस्मेटिक चीजे बनाने में ग्लिसरीन का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि कई साबुन कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट का ग्लिसरीन का उपयोग करने का दावा करती हैं। ऐसे इसलिए, क्योंकि यह रूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है 


3. अंडे की जर्दी और जैतून के तेल का फेस पैक
सामग्री
दो अंडों की जर्दी
आधा चम्मच जैतून का तेल
बनाने और लगाने की विधि :


अंडे की जर्दी में जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें, ताकि एक मिश्रण तैयार हो जाए।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक लगाएं फिर साफ पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है :

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय के लिए जैतून के तेल का उपयोग भी किया जा सकता है। बताया जाता है कि जैतून के तेल में एसेंशियल फैटी एसिड (EFAs) पाए जाते हैं, जो त्वचा के भीतर जाकर उसे मॉइस्चराइज करने में सहायक हो सकते हैं । वहीं, अंडे की जर्दी में मौजूद फॉसविटिन (phosvitin) नामक प्रोटीन त्वचा को यूवी किरणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद कर सकता 

सर्दियों में ब्यूटी टिप्स के रूप में हम नारियल तेल का उपयोग करने की भी सलाह देते हैं। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है। वहीं, एनसीबीआई द्वारा प्रकाशित एक शोध में इस बात की पुष्टि की गई है कि मिनरल ऑयल की तुलना में नारियल तेल त्वचा को बेहतर तरीके से नम बनाए रखने में मदद कर सकता है 

4. दूध और बादाम
सामग्री :
आधा कप दूध
तीन से चार बूंद बादाम का तेल
रूई
बनाने और लगाने की विधि :


एक बाउल में दोनों सामग्रियों को मिला लें।
अब रूई की मदद से इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं।
लगभग 15-20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
कैसे फायदेमंद है :

विंटर में फेस पर ग्लो कैसे लाएं, सवाल के जवाब के लिए दूध और बादाम से बने फेस पैक के इस्तेमाल की सलाह दी जा सकती है। दरअसल, ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय के रूप में दूध और बादाम के इस घोल का उपयोग किया जा सकता है। बताया जाता है कि दूध त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ दाग धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकता है। दरअसल, दूध त्वचा को ब्लीच करने में सहायक होता है, जिससे चेहरे के दाग धब्बों का उपाय हो सकता है । वहीं, बादाम का तेल एक प्राकृतिक एमोलिएंट होता है
5. नींबू और शहद का फेस पैक
सामग्री :
नींबू के रस की कुछ बूंदें
दो चम्मच शहद
रूई
बनाने और लगाने की विधि :


एक बाउल नींबू का रस और शहद मिलाएं।
अब इस मिश्रण को रूई से चेहरे पर लगाएं।
कैसे फायदेमंद है :

जब ठंड के मौसम में झाई दूर करने के घरेलू उपाय की बात आती है, तो एक नाम नींबू का भी लिया जाता है। नींबू त्वचा को ब्लीच करके उसकी रंगत हल्की कर सकता है, जिस कारण इसका उपयोग कई स्किन लाइटनिंग उत्पादों में किया जाता है । इसके साथ ही शहद त्वचा को कोमल और मुलायाम बनाए रखने में सहायक हो सकती है। जिनकी स्किन बहुत ड्राई हो वो इस पैक का इस्तेमाल न करें।

6. पेट्रोलियम जेली
सामग्री :
जरूरत के अनुसार वैसलीन
लगाने की विधि



मॉइस्चराइजर के रूप में रूखी त्वचा पर पेट्रोलियम जेली (वैसलीन) लगाएं।
कैसे फायदेमंद है :

सर्दियों में ब्यूटी टिप्स में फटी या रूखी त्वचा का उपाय करने के लिए वैसलीन का उपयोग करने की भी सलाह दी जाती है। यह प्रभावशाली हुमेक्टेंट (humectant) होता है और त्वचा में लंबे समय तक नमी और कोमलता बनाए रखने में मदद कर सकता है। एनसीबीआई द्वारा प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि इसे सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर में से एक माना जाता है । ऐसे में अगर किसी के मन में सवाल है कि सर्दियों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए, तो वह वैसलीन का इस्तेमाल कर सकता है।

Post updated on:  Dec 17, 2021 3:35:59 PM

1.हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?

a. 13 दिसंबर
b. 12 दिसंबर
c. 14 दिसंबर
d. इनमें से कोई नहीं


अभी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया  गया   

 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाए 
 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया 
 10 दिसंबर को   ह्यूमन राइट्स डे यानी कि मानवाधिकार दिवस दूसरा था अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस और तीसरा  नोबेल पुरस्कार दिवस
 9दिसंबर को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया
 8 दिसंबर को सार्क चार्टर दिवस मनाया गया
 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया 
 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस और भारतीय नौसेना दिवस मनाएंगे
3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 137 वी जयंती मनाई गई 
2 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस मनाया गया और राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 
1 दिसंबर बीएसएफ ने अपना 57 वां स्थापना दिवस मनाया था और 1 दिसंबर को एड्स दिवस  भी मनाया गया।


2.हाल ही में टाइम पत्रिका का 2021 पर्सन ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया है? 

a. जैफ बेजॉस
b. एलन मस्क
c. कमला हैरिस
d. इनमें से कोई नहीं

तो अभी एलन मस्क को टाइम मैगजीन का 2021 का पर्सन ऑफ द इयर नामित किया गया 


3. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल पंजीकृत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में कौन सी पर है ।

a. कर्नाटक
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
 
यानी कि तू जितने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड है इसमें देखा जाए तो उत्तर प्रदेश टॉप पर है इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के मामले में उत्तरप्रदेश अभी भी टॉप पर है सेकंड पर दिल्ली है और थर्ड पर कर्नाटक है।


4.एडीबी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है? 

a. 9.1
b. 8.4
c. 9.7
d. इनमें से कोई नहीं

अभी एडीबी यानी कि एशियन डेवलपमेंट बैंक ने वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 9.7% रहने का अनुमान  लगाया है।


5.हाल ही में विसेंट फर्नांडीस का निधन हुआ है वह कौन थे? 

a. पत्रकार
b. गायक
c. लेखक
d. इनमें से कोई नहीं

विसेंट फर्नांडीस गायक थे और अभी इनका निधन हो गया उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स और 9 लैटिन ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते थे और अभी इनका निधन हो गया है।


6.हाल ही में किसने युवाओं के लिए पासपोर्ट  टू  अनिंग प्लेटफार्म लांच किया? 

a. यूनिसेफ
b.  वर्ल्ड बैंक
c. यूनेस्को
d. इनमें से कोई नहीं

 अभी यूनिसेफ ने युवाओं के लिए पासपोर्ट अनिंग र्प्लेटफार्म लांच किया
 यूनिसेफ यानी कि यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रंस फंड इसकी स्थापना  1946 को हुई इसका हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में है और इसके प्रजेंट टाइम पर हेड   कैथरीन रसेल है।


7.हाल ही में किसने स्वदेशी करण के प्रयास में तेजी लाने के लिए इंडियन एयर फोर्स के साथ समझौता किया है 
a. आईआईटी कानपुर 
b. आईआईटी मुंबई
c. आईआईटी दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं 
तो अभी आईआईटी दिल्ली ने स्वदेशी करण के प्रयास में तेजी लाने की  लिए इंडियन एयर फोर्स के साथ किया
    

Post updated on:  Dec 16, 2021 3:38:36 AM

               मोदी का काशी दौरा

PHOTOS में मोदी का काशी दौरा:क्रूज   - से घाटों की सैर, सुरक्षा घेरा तोड़कर बनारस की गलियों में घूमे; एंट्री करते ही नगर कोतवाल के दर्शन करने पहुंचे वाराणसी

"हर हर महादेव, बम भोले और बाबा विश्वनाथ की जय" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब वाराणसी की गलियों में निकले तो लोगों ने इन नारों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से मोदी सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा की और निकल पड़े बनारस की गलियों में। काफी देर तक लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद मोदी खिरकिया घाट से क्रूज में सवार होकर ललिता घाट पहुंचे और स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। अब आगे तस्वीरों में देखिए मोदी का बनारस दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस एयरपोर्ट पर पहुंचे तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।



काली गाड़ी में सवार होकर पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा भैरवनाथ को सरसों के तेल का दीपक लगाया।

काल भैरव मंदिर से पीएम बनारस की गलियों में पैदल निकल गए। हालांकि उनकी सिक्योरिटी के जवान लोगों को दूर करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस के खिरकिया घाट पहुंचे। पीएम ने यहां का डेवलपमेंट वर्क देखा।

खिरकिया घाट से मोदी-योगी क्रूज से गंगा नदी के ललिता घाट पहुंचे। सीएम ने पीएम को प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। ललिता घाट पर पीएम मोदी ने स्नान किया। उन्होंने गेरुआ वस्त धारण किए हुए थे। उनके हाथ में माला और कलश भी था। 



स्नान के बाद पीएम मोदी ने ललिता घाट पर ही भगवान भास्कर (सूर्य) की उपासना की और उन्हें जल अर्पित किया।
पीएम मोदी ने ललिता घाट में स्नान के बाद कलश में गंगा जल लिया और बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने मंदिर चल दिए।



काशी विश्वनाथ के गेट पर मौजूद पुजारियों ने पीएम का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। यहां से वे गर्भगृह की तरफ चले गए। 

पीएम मोदी ने भगवान शिव को गंगा जल अर्पित किया और पुजारी के बताए अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।




मंदिर में पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे। 

पीएम मोदी ने विश्वनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।




प्रधानमंत्री ने फूल बरसाकर काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के लिए दिन-रात एक करने वाले सैकड़ों मजदूरों का अभिनंदन किया। पीएम ने मजदूरों के साथ भोजन किया। प्रधानमंत्री के साथ खाना खाने वाले मजदूर भी उत्साहित नजर आए।


मोदी के भाषण के कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी CM केशव मौर्य और BJP चीफ जेपी नड्डा भी थे। वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर संवारने वालों के बीच PM ने हाथ जोड़ श्रमिकों को धन्यवाद कहा

राजनीतिक एक्सपर्ट्स बोले- मोदी खुद को दिखाना चाहते हैं सबसे बड़ा हिंदू, लेना चाहते हैं | बनारस में PM मोदी से अफसरों ने छिपाया नाला : जिन गंगा घाटों पर गिरते हैं शहर भर के नाले, वो जगह फूलों से ढंक दी गई

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : महिलाओं के लिए घाट पर कपड़े बदलना हुआ आसान, बोलीं- अब हमारी लाइन भी अलग हो

PM को पहनाई पगड़ी : बृजमोहन दास की पत्नी हंसा बेन बोलीं- 'जल्दबाजी में घर के कपड़ों में ही PM मोदी को देखने दौड़ पड़ी' बृजमोहन दास की पत्नी हंसा बेन बोलीं- 'जल्दबाजी में घर के कपड़ों में ही PM मोदी को देखने दौड़ पड़ी'  मोदी को उपहार में त्रिशूल और मुमताज अली के जरी-जरदोजी और रेशम से बनाए अंगवस्त्रम मिले

Post updated on:  Dec 16, 2021 3:35:05 AM

Vicky Kaushal Katrina Kaif wedding Updates: बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ और दमदार एक्टर विक्की कौशल ने शादी कर ली है. लव बर्ड्स विक्की और कटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हुए.

कटरीना कैफ और विक्की कौशलहाइलाइट्स

कटरीना कैफ-विक्की कौशल की हुई शादी, सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में लिए सात फेरे

शादी में कटरीना ने पहना सब्यासाची का लहंगा

आखिरकार बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. शोबिज की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई. साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला. कटरीना कैफ ने विक्की कौशल से nine  December wedding . फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों को कबसे इंतजार था. अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. कटरीना कैफ ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी का ऐलान किया है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.




विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों के साथ उनकी वरमाला का वीडियो भी सामने आ गया है. आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ों के साथ मेहमानों के बीच कपल की वरमाला हुई. विक्की कौशल और कटरीना शादी के जोड़े में मेड फॉर ईच अदर लगे. कटरीना ने रेड कलर का लहंगा और विक्की की ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी.

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. विक्की और कटरीना की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. अपनी शादी में कटरीना कैफ ने डार्क पिंक लंहगा पहना. वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी. कटरीना और विक्की की शादी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों एडोरेबल लगे.
बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई. इसी के साथ कटरीना और विक्की पति पत्नी बन गए हैं. दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया है. वे सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई. आज देत रात कपल शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा.

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में जारी हैं. खबरें हैं कि विक्की कौशल ने अपनी शादी में पंजाबी स्वैग के साथ एंट्री की. बारारियों के साथ विक्की कौशल ने पिंक शेरवानी पहने विंटेज कार में धमाकेदार एंट्री मारी. उनकी एंट्री के वक्त ढोल बज रहे थे. 
 
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वेडिंग केक की कीमत सामने आई है. खबरों के मुताबिक, केक की कीमत 3-4 लाख है. 

राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट के अंदर पंजाबी ढोल बजाए जा रहे हैं. साथ ही धीमी आवाज में शहनाई की आवाज भी सुनने को मिल रही है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का इवेंट जोर शोर से चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, किसी भी वक्त शादी का कार्यक्रम शुरू हो सकता है. सभी बराती वेन्यू में पहुंच चुके हैं.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में  बंधन में बंधेंगे. हाल ही में सिक्स सेंस कम्पनी द्वारा इस ऐतिहासिक किले को होटल में तब्दील किया गया है.  ये ऐतिहासिक किला विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का गवाह बनेगा. विक्की ओर कटरीना की शादी समारोह की बात करें तो पहले सेहराबन्दी का कार्यक्रम होगा और फिर विक्की कौशल की बारात होटल के इस छोर से दूसरे छोर पहुंचेगी जहां विशेष तौर से तैयार किये गए मंडप में कटरीना विक्की के साथ साथ फेरे लेंगी ओर फेरों के साथ ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे.
 
संगीत सेरेमनी में विक्की कौशल ने पॉपुलर बिजली सॉन्ग पर डांस किया और कटरीना की ब loहन को गाने का हुक स्टेप भी सिखाया. संगीत में विक्की ने अपने विदेशी ससुराल वालों को पंजाबी भी सिखाई. विक्की ने उन्हें सिखाया की पंजाबी में हेलो कैसे बोलते हैं. 


संगीत में ऐसा था कटरीना-विक्की का लुक

संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर जरी और मोतियों का वर्क हुआ था. वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने संगीत में शेरवानी पहनी थी. संगीत में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी. 

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ nine December . कपल अब पति-पत्नी कहलाया जाएगा. मुंबई के जुहू स्थित बिल्डिंग में दोनों ने किराए पर घर लिया है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही विक्की और कटरीना के पड़ोसी होने वाले हैं.       

राजस्थानी स्टाइल में तैयार की गई कटरीना की डोली
कटरीना की ग्रैंड वेडिंग में ट्रेडिशनल डोली का भी खास तौर पर इंतजाम किया गया है. एक्ट्रेस के लिए डोली की सजावट राजस्थानी मिरर वर्क से की गई है. कटरीना इसी डोली में  बैठकर मंडप में आएंगी. 


कटरीना और विक्की के नाम से मशहूर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लोकल पुजारी प्रार्थना करेंगे और प्रसाद बांटेंगे. कोविड-19 और सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए कटरीना और विक्की फोर्ट से बाहर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में पुजारी फोर्ट तक प्रसाद लेकर खुद आएंगे.

Post updated on:  Dec 13, 2021 2:37:11 PM


        CDS जनरल बिपिन रावत 

CDS जनरल बिपिन रावत का आर्मी में ऐसा शानदार सफर रहा, नेशन फर्स्‍ट के साथ शीर्ष तक पहुंचे
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्‍य thirteen . 
CDS General Bipin Rawat biography: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल thirteen  . पूरा देश इस हादसे से दुखी है. भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य thirteen .   
चीन और पाकिस्‍तान जैसे नापाक इरादे वाले पड़ोसियों से देश की सुरक्षा के  लिए बड़ी चुनौती के बीच भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसा का नाम है. कम समय में ही उन्‍होंने भारत की सैन्‍य तैयारियों को दुश्‍मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया. आइए जानते हैं सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जिंदगी के कुछ अहम पड़ावों के बारे में..




जनरल बिपिन रावत का जन्म sixteen sixteen 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक क्षत्र‍िय परिवार में हुआ. उनका परिवार चौहान राजपूत परिवार और उनकी मां परमार क्षत्र‍िय वंश से थीं. जनरल बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं. जनरल रावत ने 1978 में सेना की 11वीं गोरखा राइफल की 5वीं बटालियन से अपना करियर शुरू किया था.

CDS जनरल बिपिन रावत का आर्मी में ऐसा शानदार सफर रहा, नेशन फर्स्‍ट के साथ शीर्ष तक पहुंचे

- देहरादून में कैंबरीन हॉल स्कूल

-शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल

-भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से आर्मी की ट्रेनिंग पूरी की.


-राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (बीएससी)

- सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (एमफिल)

- अमेरिकी सेना कमान और जनरल स्टाफ कॉलेज (ILE)

- बिपिन रावत वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स भी किया.

- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ ने पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया.

- दिसंबर 1978 में बिपिन रावत कमीशन ऑफिसर बने.

- thirty one thirty one 2016 को जनरल रावत थलसेना प्रमुख बने.

- पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत (61 साल की उम्र में को 2019 में देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाए गए.


पुरस्‍कार

- परम विशिष्ट सेवा मेडल

- उत्तम युद्ध सेवा मेडल

- अति विशिष्ट सेवा मेडल

- युद्ध सेवा पदक

- सेना पदक

- विशिष्ट सेवा पदक

पद और नियुक्ति की तारीख

- सेकंड लेफ्टिनेंट- sixteen sixteen 1978

- लेफ्टिनेंट- sixteen sixteen 1980

- कैप्‍टन -31 जुलाई 1984

- मेजर -16 दिसंबर 1989

- लेफ्टिनेंट कर्नल - 01 जून 1998

- कर्नल - 01 अगस्त 2003

- ब्रिगेडियर -01 अक्टूबर 2007

- मेजर जनरल -20 अक्टूबर 2011

- लेफ्टिनेंट जनरल- 01 जून 2014

- जनरल (सीओएएस). 1 January 2017

- सीडीएस - 30 December 2019

अपने चार दशकों की सेवा के दौरान जनरल रावत ने एक ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-सी) दक्षिणी कमान, सैन्य संचालन निदेशालय में जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड two, कर्नल सैन्य सचिव और उप सैन्य सचिव के रूप में कार्य किया है. जूनियर कमांड विंग में सैन्य सचिव की शाखा और वरिष्ठ प्रशिक्षक. वह संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का भी हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभाली थी.

गोरखा ब्रिगेड से सीओएएस बनने वाले चौथे अधिकारी बनने से पहले रावत थल सेनाध्यक्ष बने. उन्होंने पूर्वोत्तर में आतंकवाद को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके करियर का एक मुख्य आकर्षण म्यांमार में 2015 का सीमा पार ऑपरेशन था, जिसमें भारतीय सेना ने एनएससीएन-के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर सफलतापूर्वक जवाब दिया था. यह मिशन रावत की देखरेख में दीमापुर स्थित III कोर के ऑपरेशन कमांड से चलाया गया था.

जनरल रावत 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की योजना का भी हिस्सा था, जिसमें भारतीय सेना नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चली गई थी. रावत नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक से घटनाक्रम की निगरानी कर रहे थे. अपनी सेवा के दौरान, जनरल रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक और सेना पदक से अलंकृत किया गया है.

Post updated on:  Dec 12, 2021 4:56:26 PM

                 सर्दी के मौसम में ब्राइडल 


स्टाइलिश दिखने के लिए ठंड में कांपने की जरूरत नहीं, बस आप अपनी ब्राइडल ड्रेस को चुनें कुछ इस तरह
अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो आप अपने ड्रेस का चयन कुछ इस तरह करें, जिसमें आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ ठंड से भी खुद को बचा सकें
winter bride dress 




सर्दी के मौसम में शादी का यूं तो काफी मजा आता है, लेकिन जिस चीज को लेकर एक ब्राइडल को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, वह है ठंड। खासतौर से, अगर मैरिज फंक्शन रात में हो तो समय बीतने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ती जाती है। उस समय आप किसी से कुछ कह भी नहीं सकतीं, बस आपको उस ठंड को बर्दाश्त करना पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसी स्थिति पैदा न हो और आप अपनी पूरी शादी को अच्छी तरह एन्जॉय कर पाएं तो जरूरी है कि आप अपने कपड़ों का चयन भी समझदारी से करें। कपड़ों का चयन करते समय आप मौसम का खासा ध्यान रखें। आप विंटर्स के लिए कुछ ऐसी ब्राइडल ड्रेसेज देख सकती हैं, जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगी, बल्कि बेहद खूबसूरत भी दिखाएगी। तो चलिए आज हम आपको विंटर्स के लिए कुछ बेहतरीन ब्राइडल ड्रेस आईडियाज के बारे में बता रहे हैं

फैब्रिक हो सही
winter bride dress ideas fashionable snug within 5




जब भी आप ब्राइडल ड्रेस खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके फैब्रिक पर फोकस करें। आप मौसम को ध्यान मेंरखते हुए वेलवेट फैब्रिक लहंगा खरीद सकती है। यह न सिर्फ आपको भीतर से गर्म रखेगा, बल्कि एक रायल लुक भी देगा। आप प्लेन ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत नेकपीस पहनें। चाहें तो ब्लाउज में मिनिमम एब्रायडरी रखें। वहीं लहंगे में आप हैवी एंब्रायडरी चुन सकती हैं। यकीन मानिए, वेलवेट लहंगे में आप किसी राजकुमारी से कम नहीं दिखेंगी। आप वेलवेट के अलावा सिल्क, सिल्क या ब्रोकेट फैब्रिक को भी अपने लहंगे में शामिल कर सकती हैं।


फुल स्लीव्स ब्लाउज
winter bride dress ideas fashionable snug within four



खुद को शादी की रात ठंड से बचाने का सबसे आसान तरीका है कि आप ब्लाउज को फुल स्लीव्स में सिलवाएं। फुल स्लीव्स स्टाइल को इन दिनों काफी पसंद भी किया जा रहा है और यह वेडिंग नाइट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। वैसे तो फुल स्लीव्स ब्लाउज ही देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप ब्लाउज को इस तरह सिलवाना नहीं चाहतीं तो आप जैकेट स्टाइल में भी ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को एक मॉडर्न लुक देगा और ठंड को भी आपसे कोसो दूर रखेगा।


करें लेयरिंग
winter bride dress ideas fashionable snug within 3



ठंड से बचने के लिए आप आम दिनों में लेयरिंग करती होंगी तो अपने वेडिंग डे पर इसे ट्राई क्यों न करें। जी हां, सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन आप अपने ब्राइडल लहंगे में भी लेयरिंग कर सकती हैं। मसलन, इन दिनों डबल दुपट्टे का काफी चलन है। आप ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पश्मीना शॉल को भी बतौर चुनरी के रूप में लेयर कर सकती हैं। यह आपको बेहद ग्लैमरस लुक देगा। ठंड के मौसम में आप अपनी ब्राइडल ड्रेस में स्मार्टली लेयरिंग करके खुद को ठंड से भी दूर रख सकती हैं और बेहद खूबसूरत व यूनिक लग सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टेज डेकोरेशन को बनाएं थोड़ा यूनिक ताकि हर किसी की निगाहें टिक जाएं इस पर

पहनें बूटियां
winter bride dress ideas fashionable snug within 2




सर्दी के मौसम में अगर आप खुद को गर्म रखना चाहती हैं तो बूटियों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। आप प्लेन हाई हील्स या लाॅन्ग बूट्स की जगह बूटीज़ पहनें। यह आपके लहंगे के लुक को कॉम्प्लीमेंट करेंगी। आप इसमें कई तरह के डिजाइन्स में से किसी एक को चुन सकती हैं, जो आपके इंडियन आउटफिट के साथ पूरी तरह जंचते हों।

 
छोटी-छोटी बातें
winter bride dress ideas fashionable snug within one

अपने ब्राइडल लुक में खुद को गर्म रखने के लिए आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख सकती हैं, जैसे आप लहंगे के नीचे वार्मर पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वह घुटनों से थोड़ा सा ही नीचे हो, ताकि अगर आपको लहंगा उपर करने की जरूरत पड़े तो वार्मर नजर न आए। इसी तरह आप अपने लहंगे में पॉकेट बनवा सकती हैं। इससे आपको जब भी हाथों में काफी ठंड लगे तो आप पॉकेट की मदद से उन्हें गर्म कर सकती हैं। ठंड बढ़ने पर आप चाय या कॉफी का सेवन करें, ताकि आपको गर्माहट मिलती रहे।

Deepika  posted in Fashion

Post updated on:  Dec 12, 2021 4:56:16 PM

1. Indian Navy Day 2021: 

जानिए भारतीय नौसेना दिवस  (4 December) 

भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी भारतीय नौसेना का महत्वपूर्ण योगदान है. भारत की तीन सेनाओं में से एक नौसेना अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में है. भारतीय नौसेना अपनी क्षमताओं में लगातार इजाफा करते हुए यह आज विश्व की सबसे बड़ी नौसेनाओं में शामिल है.


दुनिया में चौथी सबसे मजबूत भारतीय नौसेना की ताकत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. नौसेना के पास कुल जहाजों की संख्या 280 से ज्यादा है. भारतीय नौसेना की स्थापना 1612 में हुई थी. आजादी के बाद 1950 में इसका फिर से गठन हुआ और इसे इंडियन नेवी का नाम दिया गया था.

 

2. गीता गोपीनाथ ने रचा इतिहास

आईएमएफ की चीफ क्रिस्तलीना जॉर्जीवा के बाद गीता गोपीनाथ का ही नंबर होगा. ऐसा पहली बार होगा जब वॉशिंगटन स्थित इस अंतराष्ट्रीय संस्था में शीर्ष के दो पदों पर महिलाएं बैठेंगी. गीता गोपीनाथ IMF 

गीता गोपीनाथ का भारत से काफी करीबी नाता रहा है. उनका जन्म भारत में हुआ था और उन्होंने साल 1992 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की थी. उन्‍होंने व्यापार एवं निवेश, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, मुद्रा नीतियां, कर्ज और उभरते बाजारों की समस्याओं पर 


3. क्या आपको पता है किन-किन देशों में फैल चुका है Corona का नया वैरियंट 

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस वायरस को चिंता का विषय बताया है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से ना घबराने की अपील करते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी है.


दक्षिण अफ्रीका में शोधकर्ताओं ने twenty four twenty four 2021 को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रीन की पहचान की. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दो दिन बाद इसे चिंता वाला वैरियंट करार दिया. ओमीक्रोन कोरोना वायरस के स्वरूप के मामले में बेहद अलग है क्योंकि यह अब तक सार्स-सीओवी-2 का सबसे ज्यादा बदला हुआ स्वरूप है.


4. India's Most Powerful Women: 

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman देश की सबसे शक्तिशाली महिला, 
इस सूची में लोकप्रिय हस्तियों के नाम शामिल हैं. यह महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में देश में उनके योगदान को मान्यता देता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद दूसरे नंबर पर नीता अंबानी का नाम आता है. तीसरे नंबर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन का नाम है.

फॉर्च्यून इंडिया की वेबसाइट पर नीता अंबानी के बारे में बताया गया कि अप्रैल 2020 में जब लॉकडाउन लगा था, तो नीता अंबानी ने Reliance Foundation Hospital की मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक की थी. इस बैठक कोविड से गरीब कितना प्रभावित हुआ, इसको लेकर चर्चा हुई थी. उन्होंने इसके बाद मुंबई में BMC के साथ मिलकर एक टीम बनाई थी.


5. Corona virus के बाकी वेरिएंट से बिल्कुल अलग है Omicron

एक्सपर्ट डैंग्स लैब के निदेशक डॉ नवीन डैंग बताते हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant), जिसमें कि अपने म्यूटेशंस के अतिरिक्त दूसरे वेरिएंट में पाए जाने वाले म्यूटेशंस भी पाए जाते हैं वह कैसे दूसरे वेरिएंट से अलग है. उन्होंने कहा कि विभिन्न रूपों का मतलब है कि एक या अधिक जींस में म्यूटेशंस हुए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने हाल ही में कहा कि दर्जनों महामारी से प्रभावित देशों ने ओमीक्रोन का मुकाबला करने के लिए प्रतिबंधों को फिर से लागू करना शुरू कर दिया. ओमीक्रोन नया और संभावित रूप से अधिक खतरनाक कोरोना वायरस का वेरिएंट है.


6. World's most costly Cities:  Tel Aviv-Jaffa Tel Aviv-Jaffa जानें विस्तार से

आमतौर पर लोग सोचते है कि पेरिस और लंदन शहर सबसे महंगे होंगे. हालांकि, इस मामले में तेल अवीव (Tel Aviv) नाम का शहर सबसे आगे है. ये शहर इजराइल में पड़ता है और इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर है.

तेल अवीव की राष्ट्रीय मुद्रा शेकेल की मजबूती डॉलर के मुकाबले बढ़ने के साथ परिवहन और किराने के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रैंकिंग में ऊपर चढ़ गया. आपको बता दें कि इस साल का डाटा अगस्त और सितंबर में एकत्र किया गया था.


7. World AIDS Day 2021: जानें कब और क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, क्या है इसका महत्व और इतिहास

विश्व एड्स दिवस मनाने की वजह, एचआईवी या एड्स के प्रति लोगो को जागरुक करना और इससे ग्रसित लोगों की मदद करना था. विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है.

यह दिवस लोगों और सरकारों को याद दिलाता है कि एचआईवी वायरस बहुत अधिक प्रचलित है. इसके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है. विश्व एड्स दिवस लोगों को बताया है कि अभी ओर जागरूकता बढ़ाने, जनता को शिक्षित करने और एड्स के खिलाफ मिलजुलकर लड़ने की आवश्यकता है.
 

8. भारत को मिला इजराइली हेरॉन ड्रोन, जानिए इस Drone की खासियत

हालांकि, ड्रोन मिलने कोरोना संक्रमण स्थिति के कारण कुछ महीनों की देरी हुई है लेकिन अब इसके साथ ही भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा मिला है. कोरोना महामारी के कारण कुछ महीनों की देरी के बाद अब एक बार फिर भारतीय रक्षा क्षेत्र को बड़ी मजबूती प्रदान देने की कोशिश शुरू हो गई है.

Post updated on:  Dec 9, 2021 1:41:26 PM

 हल्दी फंक्शन

हल्दी का फंक्शन बन जाएगा और भी खास, अगर स्टेज को डेकोरेट करेंगी इस तरह
अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को खास व बेहद यादगार बनाना चाहती हैं तो आपको स्टेज डेकोरेशन पर खास ध्यान देना चाहिए। 
Deepika singh

आइडियाज़
इंडोर वेडिंग डेकोर आइडियाज़
शादियों का सीजन चल रहा है और चलता रहेगा। भारत में शादियां जितनी धूमधाम से होती हैं, दुनिया में और कहीं नहीं होती। इसलिए यहां शादियों को बिग फैट वेडिंग कहा जाता है। शादी में रस्मों से लेकर खूबसूरत कपड़ों, खाना, मिठाइयां और तोहफों जैसी खास चीज़े होती हैं लेकिन इन सभी में सबसे खास होती है शादी स्टेज डेकोरेशन यानी शादी की सजावट। शादी में आए मेहमानों की नजरें सिर्फ दो जगहों पर होती हैं एक तो स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन पर और दूसरा शादी की डेकोरेशन पर। शादी कितनी लैविश है ये उसकी डेकोरेशन से ही दिखता है इसलिए भारत में सिर्फ शादियों के डेकोरेशन पर लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं। आपने देखा होगा शादी के खूबसूरत मंडप से लेकर बारात के एंट्रेंस तक, हर चीज को अलग-अलग थीम देखकर खूबसूरत बनाया जाता है। यही डेकोरेशन शादी को और भी खास बना देती है। 


आउटडोर वेडिंग डेकोर आइडियाज़ ?
1. शादी की इस आउटडोर डेकोरेशन को देखिए। इस तरह की सजावट आपने बहुत बार देखी होगी, शायद अपनी किसी खास की शादी में भी। सजावट काफी कॉमन है लेकिन बहुत खूबसूरत है। इसे अगर आप खुद ही करना चाहे तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको बहुत सारे फूलों की जरूरत होगी खासकर गेंदे के फूलों की माला। आपको साइडों में और एंट्रेंस पर गेंदे के फूल की लंबी माला को लटकाना है और रास्ते में कुछ इस तरह के डिजाइन वाली फूलों की रंगोली बनानी है। बस तैयार है आपका यह फूलों भरा वेडिंग डेकोरेशन। आप इसमें अपना खास टच देने के लिए अलग-अलग फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Flowering Wedding Decorations


2. आपने घर के दरवाजे पर कुछ इस तरह की लटकन हर शादी में देखी होगी, लेकिन इसे आप और खूबसूरत बना सकते हैं इस तरह के फूलों की डेकोरेशन के साथ। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ लंबे फूलों के गुच्छे बनाने हैं और उन्हें किसी लकड़ी या खंभे के सहारे दरवाजे पर लटका देना है यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं इसमें आप गुलाब के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर असली फूल ना मिले तो आप घर की सजावट (ghar ki sajawat) के लिए नकली फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।
Wedding decorations with flowers



3. अगर आपके घर में बगीचा है या कोई भी बड़ा पेड़ है तो आप घर की सजावट (ghar ki sajawat) इस तरह के डेकोरेशन के साथ आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी एक्स्ट्रा खंबे या फिर सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको पेड़ की टहनी पर गेंदे के फूलों की माला को लटकाना है। माला एक नहीं बल्कि बहुत सारी लटकानी होंगी। अगर शादी रात की है तो आप इस पर लाइटिंग भी कर सकते हैं। ? और हां इसमें रंग-बिरंगे छाते लगाने ना भूलिएगा।
घर सजाने के तरीके
Outdoor Wedding ornamentation concepts



4. इस तरह की डेकोरेशन आपको बहुत ही रॉयल फील देने वाली है। अगर आपको हर जगह गेंदे या गुलाब के फूल लटकाना नही पसंद है तो आप कुछ इस तरह का ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की डेकोरेशन खासकर आउटडोर वेडिंग में की जाती है। लेकिन आप अपने घर की सजावट (ghar ki sajawat) ऐसे कर सकते हैं। इसके लिए दो खंभों या फिर एक फ्रेम का इंतज़ाम करें और उन्हें पत्तियों से इस तरह सजा दें।
Outdoor Wedding ornamentation concepts


5. यह डेकोरेशन आप अपने घर के मेन दरवाजे के बाहर खुद ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी, पहला नेट का पर्दा और दूसरी एक लंबी सी भारी फूलों की लड़ी। अगर आपको फूल-पत्तियों वाली लड़ी ना मिले तो आप गुलाब या गेंदे की फूलों की लड़ी भी लगा सकते हैं। यह दरवाजे को बहुत ही फोटोजेनिक लुक देगी और घर में आने वाले मेहमान यही सेल्फी लेंगे।
Outdoor Wedding ornamentation concepts


6. इस तरह की डेकोरेशन आपने दिवाली पर बहुत देखी होगी, लेकिन इसे आप वेडिंग डेकोरेशन के तौर पर भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसके लिए आपको गेंदे के फूल की बहुत लंबी माला चाहिए होगी जिसे आप मेन एंट्रेंस पर किसी खंबे या दरवाजों पर कुछ इस तरह से लटकाए। इस डेकोरेशन को थोड़ा और खूबसूरत बनाने के लिए गेंदे के फूल की माला की इस तरह की रंगोली भी बना सकती हैं।
Wedding decorations with flower



7. आपने कभी राजस्थानी शादी देखी है? राजस्थानी रॉयल वेडिंग! यह डेकोरेशन कुछ इसी तरह की है। अगर आपको भी इसी तरह का डेकोरेशन शादी में करना है तो सिर्फ कुछ छातों को इस तरीके से टैसल या लटकन की मदद से सजाएं। इन छातों को आप सिटिंग एरिया के पास रखें या फिर टेबल के ऊपर भी रख सकते हैं।



किसी भी फंक्शन में हर किसी की निगाहें स्टेज पर टिकी होती हैं। भले ही वेन्यू के पूरे डेकोरेशन पर किसी का बहुत अधिक ध्यान न जाए लेकिन स्टेज सेंटर अट्रैक्शन होता है और इसलिए उसकी डेकोरेशन पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जब भी स्टेज को डेकोरेट करें तो हमेशा ही फंक्शन या थीम को ध्यान में रखकर करें। मसलन, अगर आपके घर में शादी से पहले हल्दी का फंक्शन है तो आपका स्टेज डेकोरेट करते समय येलो या अन्य ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें। चूंकि हल्दी का फंक्शन दोपहर के समय किया जाता है, इसलिए आप टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए भी डेकोरेशन करें। जहां रात के फंक्शन मंे लाइटिंग स्टेज डेकोरेशन में अहम रोल निभाती है, वहीं दोपहर के फंक्शन के लिए आप फूलों की मदद ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको हल्दी के फंक्शन के लिए स्टेज डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन आईडियाज बता रहे हैं-

येलो कलर

हल्दी के फंक्शन के लिए स्टेज डेकोरेशन के लिए येलो कलर से ज्यादा बेहतर कलर और कुछ नहीं हो सकता। आप स्टेज डेकोरेशन के लिए येलो के अलावा व्हाइट व गोल्डन कलर को भी शामिल कर सकती हैं। लेकिन मेन कलर के रूप में पीला रंग ही रखें। आप चाहें तो अपना आउटफिट भी येलो व गोल्डन कलर में पहन सकती हैं। यह कलर ही आपके स्टेज डेकोरेशन को खास बना देगा।


स्टेज नहीं झूला

जरूरी नहीं है कि आप शादी के हर फंक्शन के लिए स्टेज ही तैयार करवाएं। अगर आप घर पर ही शादी के छोटे फंक्शन जैसे हल्दी या संगीत आदि कर रही हैं तो हर बार स्टेज बनवाना और उसे डेकोरेट करना आपके लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में आप झूले की मदद लें। अगर आपके घर में कोई झूला है तो आप उसे फूलों की मदद से डेकोरेट करें और उसे ही बतौर स्टेज इस्तेमाल करें। यह एक बेहद यूनिक आईडिया है, जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है।

लेस इस मोर

आप हल्दी के फंक्शन के लिए स्टेज सजाते समय लेस इस मोर का फंडा भी अपना सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप हैवी डेकोरेशन करें और इससे आपका पूरा बजट गड़बड़ा जाए। आप चाहें तो गेंदे के फूलों की मदद से भी हल्दी के लिए स्टेज को सजा सकती हैं। इस तरह का डेकोरेशन करना बेहद आसान है। आप इसे आसानी से खुद ही कर सकती हैं और इसे करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा।




फ्लॉवर पावर

जब भी डेकोरेशन की बात होती है तो सबसे पहले फूलों का ही नाम लिया जाता है। आप भी अगर अपने हल्दी फंक्शन के लिए स्टेज तैयार कर रही हैं तो उसमें कई कलर्स के खूबसूरत फूलों को शामिल करें। आप इसे स्टेज के पीछे की दीवार पर सजा सकती हैं या फिर एक फोटो फ्रेम की तरह सामने की तरफ भी फूलों को प्लेस किया जा सकता है। अगर आप कई रंगों के फूलों की मदद से स्टेज सजा रही हैं तो फिर आपको और कुछ करने की जरूरत नहीं है।

 
करें कुछ यूनिक

हल्दी फंक्शन के लिए डेकोरेशन करते समय कुछ यूनिक आईडियाज को जरूर अपनाएं। इससे आपका डेकोरेशन थोड़ा खास बन जाएगा। जैसे आप अलग-अलग तरह के वाल हैंगिंग को स्टेज के पीछे की दीवार पर लटकाएं। इसी तरह आप छोटे-छोटे छातों व कागज के बने क्राफट आइटम से भी स्टेज को डेकोरेट कर सकती हैं।

Deepika  posted in Culture

Post updated on:  Dec 8, 2021 4:05:35 PM

(1) विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है ?

A) seventeen  November 
B) eighteen  November 
C) nineteen  November 
D) इनमे से कोई नही

Ans :- nineteen  November 


(2) ICC अंडर-19 पुरुष वर्ल्डकप के 14 वे संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?

A) थाईलैंड
B) वेस्टइंडीज
C) डेनमार्क
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वेस्टइंडीज

व्याख्या : आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप के 14वें संस्करण की मेजबानी वेस्टइंडीज करेगा


(3) किस देश के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ?

A) दक्षिण अफ्रीका
B) नेपाल
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दक्षिण अफ्रीका

व्याख्या : दक्षिण अफ्रीका देश के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ।


(4) MSME की मदद के लिए SIDBI ने किसके साथ साझेदारी की है ?

A) NDP
B) गूगल
C) ADB
D) इनमे से कोई नही

Ans :- गूगल

व्याख्या : MSME की मदद के लिए SIDBI ने गूगल के साथ साझेदारी की है ।


(5) हरियाणा में आदर्श गांव सुई का उद्घाटन किसने किया है ?

A) रामनाथ कोविंद
B) नरेंद्र मोदी 
C) अर्जुन मुंडा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रामनाथ कोविंद

व्याख्या : हरियाणा में आदर्श गांव सुई का उद्घाटन रामनाथ कोविंद जी ने किया है ।

 
(6) BRO ने कहाँ दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाई है ?

A) लद्दाख
B) महाराष्ट्र
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लद्दाख

व्याख्या : BRO ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाई है ।


(7) इंडियन फ़िल्म पर्सनाल्टी अवार्ड किसे मिलेगा ?

A) हेमा मालिनी
B) प्रसून जोशी
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उपयुक्त दोनों

व्याख्या : इंडियन फ़िल्म पर्सनाल्टी अवार्ड हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को मिलेगा ।


(8) किस राज्य का डांग जिला शत प्रतिशत जैविक खेती करने वाला जिला बना है ?

A) केरल
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही


Ans :- गुजरात

व्याख्या : गुजरात राज्य का डांग जिला शत प्रतिशत जैविक खेती करने वाला जिला बना है ।


(9) अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन कहाँ पर आयोजित की गई है ?

A) पश्चिम बंगाल
B) उत्तराखंड
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज )

व्याख्या : अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) में आयोजित की गई है ।


(10) प्रधानमंत्री मोदी ने कहां अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है ?

A) गुरुग्राम
B) पुणे
C) झांसी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- झांसी

व्याख्या : प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है ।

Post updated on:  Nov 23, 2021 10:06:23 PM


Current affairs November 

1. Retail Direct Scheme और Integrated investigator Scheme किस संगठन द्वारा लांच की गई हैं?

उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक की Retail Direct theme और Integrated investigator Scheme प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई और राष्ट्र को समर्पित की गई। Retail Direct Scheme theme theme, खुदरा निवेशक सरकारी प्रतिभूतियों theme ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। 


2. कौन सा देश 2022 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP27 की मेजबानी करेगा?

उत्तर - मिस्र

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन पार्टियों का सम्मेलन (UNFCCC COP) twenty seven twenty seven  2022 में मिस्र द्वारा twenty eight जाएगी और COP twenty eight की twenty eight 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा की जाएगी।


3. भारत में हवाई अड्डों को किस अधिनियम के नियमों के अनुसार प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में घोषित किया जाता है?

उत्तर - हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम

भारत सरकार ने हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 thirteen thirteen महाराष्ट्र में शिरडी हवाई अड्डे को एक प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में घोषित किया है। इस अधिनियम की धारा thirteen के तहत, हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (Airports Economic regulatory agency AERA) प्रमुख हवाई अड्डे में प्रदान की जाने वाली वैमानिकी सेवाओं से संबंधित टैरिफ का निर्धारण करेगा।


4. राज्य लोक प्रशासन संस्थानों का सुदृढ़ीकरण (Strengthening the State Institutes of Public Administration) पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित किया गया?

उत्तर - लखनऊ

भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ में राज्य लोक प्रशासन संस्थानों का सुदृढ़ीकरण विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य शासन और प्रशासनिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं और आवश्यकताओं को साझा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों को एक मंच पर लाना था।


5. ऐतिहासिक प्रस्ताव (Historical Resolution), जो हाल ही में चर्चा में है, किस देश से संबंधित है?

उत्तर - चीन

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने ऐतिहासिक प्रस्ताव (Historical Resolution) नामक एक ऐतिहासिक प्रस्ताव को अपनाया है, जो सत्तारूढ़ राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले साल कार्यालय में एक अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल को सुरक्षित करने और जीवन भर चीन पर शासन करने में सक्षम करेगा। इस प्रस्ताव को अपनाने से, उन्हें प्रतिष्ठित अतीत के नेताओं माओ ज़ेडोंग (Mao Zedong) और देंग शियाओपिंग (Deng Xiaoping) के बराबर रखा गया है और ऐतिहासिक प्रस्ताव वाले चीन के तीसरे नेता बन गए हैं।

Post updated on:  Nov 20, 2021 12:49:02 AM

               Bitcoin

Bitcoin, Ethereum की तेजी देखकर निवेश करना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कैसे खरीदते हैं 
Edited by  deepika singh
Cryptocurrency Investment : Bitcoin, Ethereum जैसे कॉइन अपने रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं, वहीं कई दूसरे Altcoins का कद ऊंचा हुआ है. ऐसे में अगर आप भी इस सबसे चकित हैं और क्रिप्टो निवेशक बनना चाहते हैं तो ये कॉइन खरीदने जैसी बेसिक चीज के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.


Cryptocurrency इकोसिस्टम से जुड़े हैं करोड़ों निवेशक क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम को भले ही आधिकारिक तौर पर कानूनी मान्यता नहीं मिली हुई है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह निवेश का एक पॉपुलर माध्यम बन चुका है. आज भारत में ही करोड़ों की संख्या में निवेशक इससे जुड़ चुके हैं और हर रोज इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय रिजर्व बैंक अब भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बहुत सकारात्मक रुख नहीं रखता है, वहीं, सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी का नियमन करने के लिए बिल लाने की बात कही है. ऐसे में कभी एक क्रेज़ के तौर पर देखी जाने वाली वर्चुअल करेंसी की दुनिया आज बहुत आगे निकल आई है. पॉपुलैरिटी बढ़ने के साथ-साथ पिछले कुछ वक्त में कई क्रिप्टोकरेंसीज़ की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखी गई है. Bitcoin, Ethereum जैसे कॉइन अपने रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं, वहीं कई दूसरे Altcoins का कद ऊंचा हुआ है. ऐसे में अगर आप भी इस सबसे चकित हैं और क्रिप्टो निवेशकर बनना चाहते हैं तो ये कॉइन खरीदने जैसी बेसिक चीज के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बनाना होगा अकाउंट
वर्चुअल करेंसी खरीदने-बेचने से पहले आपको एक किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) के साथ एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा. भारत में बहुत से अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज काम कर रहे हैं. इनपर थोड़ा रिसर्च करके आप अपनी पसंद का एक्सचेंज चुन सकते हैं. हमारी सलाह है कि आप ऐसे एक्सचेंज के साथ ट्रेडिंग शुरू करें, जो भारत में रजिस्टर्ड हो और इसका एक ऑफिस यहां जरूर हो. साथ ही एक्सचेंज आपकी सुरक्षा के लिए KYC वेरिफिकेशन करते हैं, तो ऐसा ही एक्सचेंज चुनें जो सुरक्षा नियमों का पालन करता हो.

एक्सचेंज बताते हैं कि वो किस क्रिप्टोकरेंसी में डीलिंग और ट्रांजैक्शन करते हैं, तो अकाउंट खुलवाने से पहले देख लें कि आप जिस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं, वो एक्सचेंज उसमें डील करता है या नहीं


क्रिप्टोकरेंसी खरीदिए
अकाउंट खुल जाने और केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आप कभी भी ट्रेडिंग शुरू कर पाएंगे. आपको क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए एक्सचेंज पर पेमेंट मेथड में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा, जहां से क्रिप्टोकरेंसी खरीदने पर पैसे कटेंगे. अब इसके बाद आपको ऑर्डर देना होगा. जो भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदना है, जितना भी खरीदना है, ये सब बताना होगा. इसके बाद ध्यान रखिए कि ऑर्डर फाइनल करने से पहले सबकुछ अच्छे से री-चेक कर लें. कोई भी ऑप्शन जल्दबाजी में क्लिक न करें. आपके ऑर्डर का प्रीव्यू स्क्रीन पर दिखेगा, उसे भी अच्छे से देख लीजिए. 

जो क्रिप्टो कॉइन आप खरीद रहे हैं, उसका मार्केट में प्राइस चेक कर लीजिए. ट्रेडिंग में वो क्रिप्टो कैसा चल रहा है, ये सारी जानकारियां चेक कर लें. अपनी रिसर्च जरूर कर लें क्योंकि क्रिप्टो मार्केट बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव का शिकार होता है. अब अगर आपने हर पहलू पर विचार कर लिया है, तो इसके बाद ही 'buy' पर क्लिक करें.

क्रिप्टो कॉइन को करना होगा स्टोर
क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के बाद आपको इसे स्टोर करना होगा. बहुत से एक्सचेंज उसी प्लेटफॉर्म पर स्टोरेज फैसिलिटी देते हैं, लेकिन अच्छा होगा कि आप अपना असेट क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर करें, खासकर कोल्ड क्रिप्टो वॉलेट में. हॉट क्रिप्टो वॉलेट हमेशा ऑनलाइन रहता है और इसलिए कोल्ड वॉलेट की अपेक्षा उतना सुरक्षित नहीं होता.

Post updated on:  Nov 19, 2021 12:42:27 AM

सरसों का तेल

हम सभी के घरों में सब्जी बनाने या फिर नॉन-वेज बनाने में सरसों के तेल का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है. कुछ जगहों पर इसे कड़वा तेल के नाम से भी जाना जाता है.

सरसों का तेल सेहत और सुंदरता दोनों के ही लिए बहुत फायदेमंद है. सरसों के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्दनाशक का काम करते हैं. जोड़ों का दर्द हो या फिर कान का दर्द, सरसों का तेल एक औषधि की तरह काम करता है.

आमतौर पर लोग इसे सिर्फ तेल समझकर ही इस्तेमाल करते हैं पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आयुर्वेद में इसे औषधि की श्रेणी में रखा गया है. सरसों के तेल के ये फायदे आपको हैरान कर देंगे.

1. दर्दनाशक के रूप में
जोड़ों के दर्द में सरसों के तेल की मालिश करना बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा सरसों के तेल के सेवन से अंदरुनी दर्द में भी आराम मिलता है.

2. त्वचा के लिए फायदेमंद
सरसों का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें विटामिन ई की पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से त्वचा को अंदरुनी पोषण तो मिलता है ही साथ ही इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की नमी भी बनी रहती है.

3. भूख बढ़ाने में मददगार
अगर आपको भूख नहीं लगती है और इसके चलते आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है तो सरसों का तेल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा. ये तेल हमारे पेट में ऐपिटाइजर के रूप में काम करता है जिससे भूख बढ़ती है.

4. वजन घटाने में मददगार
सरसों के तेल में मौजूद विटामिन जैसे थियामाइन, फोलेट व नियासिन शरीर के मेटाबाल्जिम को बढ़ाते हैं जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.

5. अस्थमा की रोकथाम
अस्थमा से पीड़ि‍त लोगों के लिए सरसों का तेल खासतौर पर फायदेमंद होता है. सरसों में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो अस्थमा के मरीजों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है. सर्दी हो जाने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

6. दांत दर्द में फायदेमंद
अगर आपके दांतों में दर्द है तो सरसों के तेल में नमक मिलाकर मसूड़ों पर हल्की मालिश करें. ऐसा करने से दांतों का दर्द दूर हो जाएगा और दांत भी मजबूत बनेंगे.

7. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए
सरसों का तेल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है. शरीर की अंदरुनी कमजोरी को दूर करने के लिए सरसों के तेल का नियमित सेवन करें. इससे मालिश करना भी फायदेमंद रहेगा.

नारियल तेल 

नारियल तेल के इस्तेमाल से कई फायदे होते हैं. कई गुणों से भरपूर यह तेल स्वास्थ्यपरक फायदों के लिए पीढ़ियों से इस्तेमाल में लाया जा रहा है. सेहत के साथ-साथ नारियल का तेल स्किन संबंधी समस्याओं के लिए भी सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये हैं नारियल तेल के फायदे-

1- नारियल तेल त्वचा के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है, यह मृत त्वचा को हटाकर रंग निखारता है. इसका इस्तेमाल त्वचा रोग, डर्मेटाइटिस, एक्जिमा और स्किन बर्न में किया जा सकता है. नारियल तेल स्ट्रेच मार्क्स हटाने में भी मदद करता है और होंठ को फटने से बचाने के लिए भी इसे नियमित रूप से होंठों पर लगाया जा सकता है.

2- नारियल तेल बालों को घना, लंबा और चमकदार बनाने में काफी मददगार साबति होता है. सिर की मसाज सिर्फ पांच मिनट नारियल तेल से करने से न सिर्फ रक्त संचार में वृद्धि होती है, बल्कि यह खो चुके पोषक तत्वों की भी भरपाई करता है, नियमित रूप से नारियल तेल से मसाज करने से बालों में रूसी नहीं होती है.

3- आयुर्वेद में पित्त वृद्धि होने पर नारियल तेल का इस्तेमाल गठिया, जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है. यह हड्डियों में कैल्शियम और मैग्नीशियम अवशोषित करने की क्षमता में सुधार करता है.

4- नारियल तेल के इस्तेमाल से वजन भी कम किया जा सकता है. ताजे नारियल से निकाले गए तेल में अन्य नारियल तेलों की अपेक्षा ज्यादा मीडियम चेन फैटी एसिड होता है. मीडियम चेन फैटी एसिड्स आसानी से ऑक्सीडाइज्ड लिपिड्स होते हैं और एडीपोज ऊतक में संग्रहित नहीं होते हैं. इस प्रकार, मुख्य रूप से मीडियम चेन फैटी एसिड युक्त नारियल का तेल वजन घटाने में मददगार साबित होता है.

5- नारियल तेल लॉरिक एसिड और कैप्रिक एसिड की तरह एंटीमाइक्रोबियल लिपिड का एक समृद्ध स्रोत होता है, जो एंटीफंगल और जीवाणुरोधी होते हैं.

6- खाना पकाने में नारियल का तेल ज्यादा अच्छा रहता है. इसका तेल ऑक्सीकरण के प्रति कम असुरक्षित होता है, जो इसे खाना पकाने के लिए सबसे सुरक्षित बनाता है.

Deepika  posted in Tel ke fayde

Post updated on:  Nov 14, 2021 5:02:12 AM

            महाराणा प्रताप

प्रारंभिक जीवन 
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। उनका जन्म हिन्दी तिथि के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है। उनके पिता महाराजा उदयसिंह और माता राणी जीवत कंवर थीं। वे राणा सांगा के पोते थे। महाराणा प्रताप का बचपन का नाम ?कीका? था। महाराणा प्रताप की जयंती विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है।


निजी जीवन  

उन्होंने अपने जीवन काल में 11 विवाह किया था  महारानी अज्बदे पुनवर, अमर्बाई राठौर, रत्नावातिबाई परमार, जसोबाई चौहान, फूल बाई राठौर, शाहमतिबाई हाडा, चम्पाबाई झाती, खीचर आशा बाई, अलाम्देबाई चौहान, लखाबाई, सोलान्खिनिपुर बाई।

इन सभी रानियों से महाराणा प्रताप के कुल 17 पुत्र? अमर सिंह, भगवन दास, शेख सिंह, कुंवर दुर्जन सिंह, कुंवर राम सिंह, कुंवर रैभाना सिंह, चंदा सिंह, कुंवर हाथी सिंह, कुंवर नाथा सिंह, कुंवर कचरा सिंह, कुंवर कल्यान दास, सहस मॉल, कुंवर जसवंत सिंह, कुंवर पूरन मॉल, कुंवर गोपाल, कुंवर सनवाल दास सिंह, कुंवर माल सिंह।

  चेतक

चेतक महाराणा प्रताप का सबसे प्यारा और प्रसिद्ध घोडा था। उसने हल्धि घटी के युद्ध के दौरान अपने प्राणों को खो कर बुद्धिमानी, निडरता, स्वामिभक्ति और वीरता का परिचय दिया। चेतक की वह बात भी बहुत यादगार है जिसमे उसने मुगलों को पीछे आते देख महाराणा प्रताप की रक्षा करने के लिए बरसाती नाले को लांघते समय वीरगति की प्राप्ति हुई



राजतिलक
महाराणा प्रताप का राजतिलक गोगुंदा, उदयपुर में हुआ था। राणा प्रताप के पिता उदयसिंह ने अकबर से भयभीत होकर मेवाड़ त्याग कर अरावली पर्वत पर डेरा डाला और उदयपुर को अपनी नई राजधानी बनाया था। तब मेवाड़ भी उनके पास ही था। महाराणा उदयसिंह ने अपनी मृत्यु के समय अपने छोटे पुत्र को गद्दी सौंप दी थी

राजपूत ही हो गए थे प्रताप के खिलाफ   
हल्दीघाटी के युद्ध से पहले काफी राजपूत अकबर के आगे हथियार डाल चुके थे और वह महाराणा प्रताप के खून के दुश्मन बन गए थे। अकबर ने राजा मान सिंह को अपनी सेना का सेनापति बनाया, इसके आलावा तोडरमल, राजा भगवान दास सभी को अपने साथ मिलाकर 1576 में प्रताप और राणा उदय सिंह के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया।

हल्दीघाटी का युद्ध 
यह इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध था, इसमें मुगलों और राजपूतों के वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमे कई राजपूतों ने प्रताप से गद्दारी की और अकबर की आधीनता स्वीकार की थी। 1576 में राजा मान सिंह ने अकबर की तरफ से 5000 सैनिकों का नेतृत्व किया और हल्दीघाटी पर पहले से 3000 सैनिको को तैनात कर युद्ध का बिगुल बजाया। वहीँ अफ़गानी राजाओं ने प्रताप का साथ निभाया, इनमे हाकिम खान सुर ने प्रताप का आखरी सांस तक साथ दिया। हल्दीघाटी का यह युद्ध कई दिनों तक चला। मेवाड़ की प्रजा को किले के अंदर पनाह दी गई। प्रजा एवम राजकीय लोग एक साथ मिलकर रहने लगे। लंबे युद्ध से अन्न, जल तक की कमी होने लगी। महिलाओं ने बच्चो और सैनिको के लिए स्वयं का भोजन कम कर दिया। उनके हौसलों को देख अकबर भी प्रताप के हौसलों की प्रसंशा करने लगा था। लेकिन अन्न के आभाव में प्रताप यह युद्ध हार गए। युद्ध के आखरी दिन जोहर प्रथा को अपना कर सभी राजपूत महिलाओं ने अपने आपको अग्नि को समर्पित कर दिया। और अन्य ने सेना के साथ लड़कर वीरगति को प्राप्त किया। राणा उदय सिंह, महारानी धीर बाई जी और जगमाल के साथ प्रताप के पुत्र को पहले ही चित्तोड़ से दूर भेज दिया गया था। युद्ध के एक दिन पहले प्रताप और अजब्दे को नींद की दवा देकर किले से गुप्त रूप से बाहर कर दिया था। अकबर ने भले ही हल्दीघाटी युद्ध जीता हो मगर वह महाराणा प्रताप को हराकर अपने कब्ज़े में न कर सका। अकबर को इस बात का मरते दम तक दुःख रहा कि वह महाराणा प्रताप को पकड़ न सका। युद्ध के बाद कई दिनों तक जंगल में जीवन जीने के बाद मेहनत के साथ प्रताप ने नया नगर बसाया जिसे चावंड नाम दिया 



Deepika  posted in History

Post updated on:  Nov 7, 2021 11:16:10 PM

Discover your area of interest

More recent categories

Back to top