बच्चों का स्वास्थ्य
Blog
									
								    	by Raunak
								        
									
								

- जन्म के 1 साल के दौरान बच्चे को बीसीजी (BCG), ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV 0), हिपेटाइटिस बी (Hep ? B1), Typhoid Conjugate Vaccine (TCV#), Measles, Mumps, and Rubella (MMR ? 1) आदि ये सभी टीके लगवा दें।
 - 12 महीने की उम्र में Hepatitis A (Hep ? A1), Influenza का टीका हर साल लगवा लें।
 - 16 से 18 महीने की उम्र में Diphtheria, Pertussis, and Tetanus (DTP B1)का टीका लगवा दें।
 
- फल और सब्जियों से अवगत करवाएं।
 - दलिया और खिचड़ी खिलाएं।
 - बाहरी चीजों को कम ही अवगत करवाएं
 
- बच्चों का शारीरिक विकास कैसा हो रहा है।
 - उनका व्यवहार और अनुशासन कैसा है।
 - आहार और पोषण का ध्यान रखें।
 - हाइट और वेट के संतुलन का ध्यान रखें।
 - खेल गतिविधियों और पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रखें।
 - इसी दौरान उसमें मेमोरी और कंसंट्रेशन पावर बढ़ाने की कोशिश करें।
 
- वजन बढ़ाना
 - मांसपेशियों की वृद्धि
 - परिपक्वता के साथ विकास में तेजी से अनुभव करना
 - लड़कियों में पिट्यूटरी ग्लैंड में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन से हार्मोन उत्पन्न होना जैसे कि एस्ट्रोजन / प्रोजेस्टेरोन। यह आमतौर पर लड़कियों में 9 से 12 की उम्र में शुरू हो जाता है।
 - लड़कों में 11 से 14 वर्ष की आयु में होर्मेनल हेल्थ में विकास आता है।
 
- त्वचा ऑयली हो जाती है और मुंहासे व दाने होने लगते हैं।
 - पसीना बढ़ता है और युवाओं को शरीर से दुर्गंध आती है।
 - प्यूबिस हेयर का ग्रोथ होता है और लड़कों में दाढ़ी आने लगती है।
 - शारीरिक अनुपात बदल जाता है जैसे कि लड़कियों में कूल्हे चौड़े और लड़कों में कंधे चौड़े हो जाते हैं।
 - तेजी से बढ़ने के कारण जोड़ों में दर्द हो सकता है।
 - लड़कों में आवाज बदलने लगती है और मूड स्विंग्स होते हैं।
 - लड़कियों में स्तन विकसित होते हैं और ओव्यूलेशन और पीरियड्स शुरू हो जाते हैं।
 - इस दौरान बच्चे की मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है।
 
- गले में खराश बच्चों में आम है और दर्दनाक हो सकता है, जो कि उम्र बदलने के साथ बढ़ता और घटता रहता है।
 - बच्चों में कान का दर्द होना (ear pain in children)।
 - दांत में दर्द (toothache pain in child) क्योंकि इस दौरान नए दांतों का आना और पुराने दांतों का टूटना चलता रहता है।
 - मूत्र पथ के संक्रमण या यूटीआई इंफेक्शन (UTI infection in kids)
 - बच्चों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जैसे रैशेज, खुजली, इंफेक्शन और एक्ने (acne in adolescence)आदि।
 - बच्चों में ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की परेशानी (asthma in children)
 - बच्चों में सर्दी जुकाम (cough and cold in child)
 - बैक्टीरियल साइनसिसिस या साइनस की परेशानी
 - बच्चों में कफ की समस्या
 - बच्चों में मोटापा (Childhood obesity)
 - बच्चों में डायबिटीज (diabetes in children or childhood diabetes type 2)
 - बच्चों में हार्मोनल परिवर्तन (hormonal imbalance in child)
 - बच्चों में मानसिक रोग (mental illness in children) जैसे ADHD, एंग्जायटी और डिप्रेशन
 - बच्चों में तनाव (stress and anxiety in young adults)
 
More articles from same author:
More articles:
Recent lost & found:
Login for enhanced experience
 Create and manage your profile
 Refer an author and get bonus Learn more
 Publish any lost and found belongings
 Connect with the authors & add your review comments
				
					Join us for Free to advertise for your business or 
					Contact-us for more details
			
				
					Join us for Free to publish your own blogs, articles or tutorials and get your 
					Benefits
			
Discover your area of interest
Advertisement
Art & entertainment
Astrology & spirituality
Cooking
Culture
Current affairs
Education
Fashion
History
Hotel management
Industry
Medical & fitness
Motivational
Politics
Real life stories
Sports
Story & poetry
Technology
Top in search
Tourism
More recent categories
Preschool(Public)
By: BrainBunny
Education(Public)
By: James
fashion(Public)
By: Exact
Suicidal in Australia(Public)
By: nembutalaustralia
Euthanasia in Australia(Public)
By: nembutalaustralia
business(Public)
By: JSV
Employee productivity software(Public)
By: Shaik
Others(Public)
By: Sunny
Health(Public)
By: Chennai
history(Public)
By: Nirupama
						
													1 like
												
      