About us

Join us FREE!

Write and publish your ideas, thoughts, blogs or articles on any topic. You are at right place for guest blogging. Post tutorials for knowledge sharing. Upload respective images and tag your YouTube or Facebook videos with the articles and share it on various social media with simple steps. Join us Free to add your post.



Monthly trending articles on ConnectClue

Shivam  posted in History

Showing results for Rakhie Mishra Remove
Vastu shastra and the Mental wellbeing

Can vastu help you to overcome negativity, Depression
 
Man being always a social animal and these days we all are going through the tough time.

Corona (covid19) has made us all break this social thing in our life.

* social distancing is must.
* don't shake hands or hug each other.
* we locked our self's inside, and refrained  people to visit home.
* So many things we do to keep our self safe. All of this refrained us from sharing our sorrows and happiness to each other.
 
When we are going through some pain. We all feel alone.
 
And what added to all this is being in the nuclear family. This also devoid all of us from mental and emotional support.

Vastu shastra tips or rules can help us to over come or maintain our mental peace and happiness at home 🏠 
by(Rakhie Mishra)

 Mandir -- It's is the place which create lot of positivity.  If Mandir is in the wrong place our effort doesn't give us the desired result which leads to frustration. Always place the Mandir in the right direction.



North-East -- This direction tells us the relation to-the self. According to Vastu Shastra this direction denotes to the head of the Vastu Purush. Any defect in this direction leads to the many health issues. Check for the defects like heavy storage, toilets or kitchen in this direction. It you are not able to change these at least try try to keep this area clean and clutter free.


South-East --  Any extension in the South-East direction will lead to un-necessary chaos in the life. The person will easily get confused. Have heated discussion on petty issues.
Always try to balance the fire energy of this zone. And if we have water element in the zone of fire you can understand the impact.


South --- Balance in this direction is  equally important. This is the zone of earth element. 🔴 Red colour in this direction like upholstry, curtains, or wall colours lead to relax and peaceful life of the inhabitant of the family. But keep in mind excess of everything is bad so choose wisely.


West of north west -- This direction is  called the zone of disposal. People leaving in this room or zone in this direction don't feel their self important to any one.  So avoid having a bedroom or study room in this particular zone.


Feel free to share your queries...........
@samriddhi.vastu@gmail.com
Rakhie Mishra
Vastu Analyst
Astrologist
Numerologist
 

Post updated on:  Aug 24, 2021 1:12:21 PM

The Gajkesari yoga on this Rakshabandhan 22nd august 2021


रक्षाबंधन का नाम आते ही भाई-बहन के अटूट रिश्ते का ख्याल आता है।। इस दिन का इंतज़ार भाई और बहन दोनों को ही होता है।। 
साथ ही इस बात की चिंता भी की भाई को राखी सही और शुभ योग में बंधे।। लेकिन इस  बार आपको हबड़ा-तबड़ी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खुद को समय से बांधने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।। 

क्यों आइये जानते हैं ,

 इस बार 22 अगस्त रविवार के दिन जो रक्षाबंधन पड़ रहा है, उस दिन बहन अपने भाई को पूरे दिन राखी बांध सकती है। 
यानी इस बार 22 अगस्त को बुरा समय या कह सकते हैं खराब समय नहीं है।।  भद्रा का विचार नहीं करना है। है ना बड़ी बात। 
इस दिन इक बहुत शुभ योग गज-केसरी  बन रहा है।। जो चन्द्रमा और गुरु की युति से बनता है, और 



यह योग व्यक्ति की मनोकामना व् महत्वाकांक्षाय पूरी करता है।।  
 इस दिन इसी कामना से अपने भाई  को रक्षा का धागा बांधे और यह रिश्ता और मजबूत हो।। 


 बस ध्यान रखें ---

 * राहुकाल का, लेकिन राहुकाल लंबा नहीं होता इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

 * भाई -बहन इक दूसरे को कोई नुकीली चीज गिफ्ट देने से बचें। 

 *  काले कपड़े ना पहने।। 

 * और कोशिश करनी चाहिए कि राखी बांधते हुए भाई का चेहरा पूर्व दिशा की तरफ हो। 

 *  पूर्व दिशा में न भी हो तो कम से कम  दक्षिण दिशा की तरफ तो किसी कीमत पर ना हो।

अगर हो सके तो दिन में एक गाना एक बार जरूर सुने पुरानी फिल्म ''हरे कृष्णा हरे रामा'' मूवी 
का देव आनंद और जीनत अमान का यह गाना "फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है"

 यह गाना में रक्षाबंधन के दिन सुनकर, इसके शब्द , मन खुश कर देते हैं , इक  भाई  के उसके बहन की तरफ उस एहसास को बताता है।।

मेरे लिए तो  रक्षाबंधन का दिन दोहरी खुशी लेकर आता है, क्योंकि मुझे भाई से दो गिफ्ट मिलते हैं।  मम्मी और पापा  और अपने हस्बैंड से भी। 
जैसा नाम से ही  काफी लोग समझ जाते हैं कि राखी, यानी रक्षाबंधन के दिन पैदा हुए तो  नाम पड़ गया  राखी।।  
पहले माता-पिता अपने बच्चों का नाम पैदा होने वाले दिन से जोड़ देते थे। 

आप सभी को रक्षाबंधन  की हार्दिक शुभकामनाएं ।। 

आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते हैं।। 

Rakhie Mishra
Astrologer , Numerologist , Vastuanalyst

Post updated on:  Aug 19, 2021 2:28:43 PM

Vastu and kids  Education





कहावत है की,
!! हमे पढ़ना या सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि जिंदगी हमे सबक सिखाना  कभी नहीं छोड़ती !!

खासतौर पर उस उम्र में जब ये सब से ज्यादा जरूरी होती है यानी बचपन में।  
यही वजह है की   माता - पिता को  बच्चों  के मन भटकने की चिंता सब से ज्यादा सताती है ।वह इसी बात को लेकर परेशान रहते हैं 
की कंही उनका मन गलत दिशा में न चला जाये।।  
उनकी एनर्जी सही दिशा में काम करे , उनकी एकाग्रता बढे।। 

इस कोरोना काल ने तो माता -पिता की चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि अब बच्चों के हाथ में हमने खुद गैजेट्स  दिए हैं।। 
अब स्कूल खुलने तक यह हर किसी की मजबूरी बन गयी है।।  न चाहते हुए भी हमें अपने बच्चों को गैजेट्स देने पड़ रहे हैं।। 
 जिससे बच्चों के स्क्रीन ऑवर बढ़ रहे हैं और एकाग्रता कम हो रही है।। 

अब हम पेरेंट्स ऐसा क्या करे की बच्चों का मन पढाई में भी लगे और वे ध्यान से अपना काम भी कर सके।। 


ऐसे में वास्तु आपकी कुछ मदद कर सकता है ??
वास्तु एनर्जी पर काम करता है, जो फाइव एलिमेंट्स पर आधारित होता है वही फाइव एलिमेंट जिसे हम पंचतत्व कहते है और 
आखिर में उसी में समा जाते हैं ।।  अगर बच्चों के कमरे ये पांच एलिमेंट्स बैलेंस्ड नहीं होंगे तो यह 
परेशानी को बढ़ा सकती है।। 
ऐसा क्या करे की कम से कम बाकी चीजे आपके बच्चों का ध्यान न भटकाए ।। 
@ इसके लिए कमरे से वाटर एलिमेंट्स बेस्ड चीजे हटाएँ, जैसी नीला रंग, शीशा।। 
@ गैजेट्स लर्निंग टाइम में कमरे में न रखे।। 
@ कमरे में भगवन गणेश या फिर माँ सरस्वती की एक फोटो-मूर्ति रखें।। 
@ कमरे में  ग्रीन (बुध गृह ) पीला (बृहस्पति गृह ) जो बच्चों की एकाग्रता  में मदद करते है अवश्य रखें ।। 

 @इसके अलावा  बच्चों के कमरे में फायर एनर्जी  बेस्ड चीजों को भी रखने से बचें।।  कमरे में लाल रंग के परदे और दीवारों पर लाल रंग जहां तक हो सके न लगाएं ।।

बच्चों की पढाई से लेकर और वास्तु से जुड़े आपके कुछ सवाल हो तो हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में भेज सकते हैं।। 

Rakhie Mishra
Astrologer Numerologist  Vastu Analyst

Post updated on:  Aug 18, 2021 2:10:40 PM

संदीप एक प्राइवेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करता है। उसके घर में वह सब कुछ है जो पैसों से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा उसकी खूबसूरत पत्नी और दो बच्चे भी हैं। सभी उससे बेहद प्यार भी करते हैं। लेकिन फिर भी संदीप को एक बात समझ में नहीं आती थी कि ऑफिस से छूटने के बाद आखिर उसका घर जाने का मन क्यों नहीं करता। क्यों वह किसी ने किसी बहाने से घर से दूर रहने की कोशिश करता।

दरअसल संदीप को ऐसा लगता था कि उसकी पत्नी का स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया है । जब भी वह घर जाता है किसी न किसी बात पर उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती है। 
कई  कोशिशों के बाद भी दोनों को कोई वजह नजर नहीं आई दोनों अक्सर बैठ कर बात करते हैं कहीं कोई गड़बड़ भी नहीं थी दोनों एक दूसरे से प्यार भी बहुत करते थे। लेकिन फिर भी कुछ ऐसा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी घर में खुशी नहीं थी। एक अजीब सी उदासी उनके घर पर छाई रहती थी।

तभी एक रविवार के दिन कुछ मेहमान संदीप के घर आए उन मेहमानों में एक मेहमान वास्तु शास्त्री था। उसने घर के अंदर कदम रखते हैं देखा कि घर बेहद तरीके से सजा हुआ है हर चीज बेहद तरीके से और साफ-सफाई थे अपनी जगह पर रखी गई। लेकिन क्या जिस जगह पर वह सामान रखे गए हैं वह उसकी ठीक जगह है? 








@क्या परिवार के लोगों की तस्वीरें जहाँ होनी चाहिए वहाँ हैं?
@क्या घर का मंदिर सही दिशा में है? 
उसने एक नजर में ही पूरे घर को देख लिया। 
और जाते वक्त उसने संदीप से बस इतना कहा कि कभी वक्त मिले तो किसी वास्तु शास्त्र आचार्य से अपने घर को एक बार जरूर दिखाना। 

संदीप ने तुरंत उनको रोककर पूछा मैं समझा नहीं आप क्या कहना..............उन्होंने  कहा आपका घर सुंदर है बहुत साफ है लेकिन वास्तु के हिसाब से चीजें उलट-पुलट। 
इन्हें तुरंत ठीक किए जाने की जरूरत है। संदीप ने कहा अगर आप जानते हैं तो आप बताएं।

उसके बाद उन्होंने संदीप के घर में महज 10 मिनट में कुछ ऐसे बदलाव  किये कि अगले कुछ ही दिनों में घर का माहौल बदल रहा था ।

यह सब कुछ सुनने में उतना ही अजीब है जितना शायद आपको पढ़ने में अजीब लगा हो। 
लेकिन यह बिल्कुल सच है घर के अंदर वास्तु के हिसाब से चीजें हो या ना हो लेकिन वास्तु के उलट चीजें होना ठीक नहीं। 
असल में  हमारे शरीर की तरह हमारा vastu भी पंचतत्व पर ही काम करता है। अगर इन पंचतत्व में तालमेल नही होगा या कहे की ऊर्जा अस्थिर होगी तो हम भी उतने ही अस्थिर होंगे ।  इसका सीधा असर सबसे ज्यादा उस पर पड़ता है जो घर में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताता है यानी आपकी पत्नी और बच्चे।
अब अगर घर के अंदर five element imbalance हैं तो कोई बार- बार बीमार होगा। किसी का मूड ठीक नही रहेगा।। 

अब अगर घर में वास्तु ठीक ना हो तो क्या करें और क्या न करें।। 

बेसिक वास्तु को समझते हुए
 @मंदिर को सही दिशा में लगाएं  North East is best for mandir 
@अपने परिवार जनों की तस्वीर east ऑफ northeast दिशा में लगाएं ।। 
@ पितृ की तस्वीर southwest mein लगाएं।। 

@ किस दिशा में पौधे लगाने हैं  North for small plants 
@  किस दिशा में पानी लगाना है North, northeast इस good for water element.
ऐसी छोटी-छोटी चीजें है जिनको करके हम घर के अंदर के एनर्जी को बैलेंस कर सकते हैं ।। इन छोटी-छोटी कदमों को उठाकर के हम अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर ला सकते हैं

एनर्जी (ऊर्जा) जीवन का मूल है। जिसने इस एनर्जी को कंट्रोल कर लिया उसने जीवन पर काबू पा लिया। इसलिए घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा को किसी कीमत पर जगह न दे।




Rakhie Mishra
Numerologist, Astrologist, Vastu Analyst 

Post updated on:  Jul 13, 2021 1:35:15 AM

Numerology is an ancient science that draws meaning from different numbers.
These numbers are associated with the nine planets. Numerology draws meanings through number combinations, and letters in your life. 
This science, can help us to tap into the underlying patterns. 

Like Astrology, Numerology also tells that our birthday and date say lot about our personality. 
Numerologist believe that numbers, and the associations between them, has some meaning. 




Numbers and planet associate to them 
1- sun ☀️
2- Moon 🌙
3- Jupiter 
4- Rahu 
5- Mercury 
6- venus 
7- ketu 
8- Saturn 🪐
9-Mars 
Astrology and Numerology both consider planets. But the Rule for calculating or say predicting is totally different. 

For example 
Dob is 24.august. 1985 

In this dob we add the date of birth 
We will get the 
Basic No. Or Driver no. Or Mool ank
2+4 = 6 

Destiny No. Or conductor no. Or भाग्यांक we will calculate through adding the whole D.o.b
2+4+8+1+9+8+5 = 37 

Again we turn it to single digit by further adding the Number 
3+7 =10 
Again 
1+0 = 1 
So finally we get two Numbers

Basic =6 and Destiny = 1 

In. This chart we have some no are missing like No. 3 is not present in the chart 

What's the impact of missing no. 

What is a Missing Number? The numbers from 1-9, which do not appear in your Numerology Grid are called Missing Numbers.
 Missing Numbers often indicate the traits and characteristics from a person's personality. 

If No. 1 is missing 
🧡 Will find it difficult to express themselves 
❤ but they will be busy in helping people's. 
🧡 Lack of actions. 
❤they should feel confident on their decisions.

If no. 2 is missing 
🧡 Moon (2) resonates with relationship, feelings, diplomacy. 
❤ if 2 is missing than people don't cooperate easily. 
🧡 less sensitive to others needs and emotions. 
❤ they should avoid conflicts to lead peaceful life. 

🧡 Pay less emphasis on creativity and imagination. 
❤ Support of elders or Teacher is missing 
🧡 Need lots of effort to achieve success. 
❤ Problems in education 

Rakhie Mishra 
Numero - Astro and Vastu Analyst 

Post updated on:  Jul 9, 2021 9:58:17 AM

Vastu shastra



Vastu shastra is a science which work on five elements. 
When get balanced it help you to lead a happy and peaceful life. Using Vastu shastra and five elements we can welcome, happiness, positivity and success in our life. 
In our ancient books or (ग्रंथ) granth there are several rules mentioned . 
North  to east - water 
East to south - fire 
South to west - earth 
West to north - air 
And center is space 
If we follow the rules and place the things accordingly it will lead us to happiness. 

As our body is also based on five element and if these elements are imbalanced we can easily felt that physically. 
Say if there is imbalance of fire element like we had excess of chillies or spices in our food than there will be acidity. And we feel uncomfortable and you can notice it in our behaviour. 

Same way if there is imbalance in your 🏠 space say....... The South East corner is extended than there could be heated arguments in the family  Etc. 


Rakhie Mishra 
Astro-Numero and Vastu expert

Post updated on:  Jul 8, 2021 12:14:32 PM

Discover your area of interest

More recent categories

Back to top