मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं
Blog
									
								    	by Alisha
								        
									
								
अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो ये फटने लगती है। साथ ही स्किन का पुरा ग्लो चला जाता है। इसलिय आपको त्वचा के लिए पोषण चाहिए। मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करके इसे फटने से बचाता है।
इसे आपकी त्वचा बाहरी प्रदूषण से भी बचाती है। इस्लिये आज के ब्लॉग में हम आपको बता रहे हैं मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं। तकी आप अपनी त्वचा को ख्याल रख खातिर।
मॉइस्चराइजर को लगाने के तारिके के साथ साथ ये भी महत्वपूर्ण है की आप किस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस्के लिए अपनी स्किन के टाइप का केयर जरूर रखें। बेहतर होगा आप त्वचा विशेषज्ञ का ही व्यू ले। वो आपको आपकी त्वचा के अनुसार हाय मॉइस्चराइजर सुझाव देगा।
1. पहले अपना चेहरा अच्छी तरह धो लें
मॉइस्चराइजर लगाने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से धोना चाहिए। अगर आप बहार से आए हैं तो अपने फेस को पहले किसी अच्छे फेसवॉश से वॉश करे। अगर आप घर में ही तो अपने चेहरे को सिर्फ पानी से भी धो सकते हैं। अब तौलिये से अपने फेस को धीरे-धीरे से ड्राई कर ले।
2. अगर आप टोनर लगाना चाहते हैं तो पहले अप्लाई करें
अगर आप टोनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे कभी भी मॉइस्चराइजर के खराब मत लगाएंगे। फेस वाश के बुरे पहले टोनर लगा ले। इसके खराब आप मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। जब टोनर लगाने के खराब आपके फेस पर हलकी सी नामी हो आप टैब मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके फेस पर पानी हो तो तब आपको इसे नहीं लगाना चाहिए।3. उत्पाद के अनुसार मात्रा लें
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने के लिए इसे हाथो पर ले। आपको सभी टाइप के मॉइस्चराइजर बराबर मात्रा में मुझे नहीं लेने है। आपको एक बार में कितना मॉइस्चराइजर लेना है ये उसके उत्पाद प्रकार पर निर्भर करता है।
जिस उत्पाद को आप इस्तमाल कर रहे हैं अगर वो बहुत ज्यादा हल्का है तो आपको इसकी मात्रा थोड़ी ज्यादा लेनी पड़ेगी। क्योकी ये बहुत जल्दी सूखी हो जाता है, और आपकी त्वचा बहुत जल्दी सूखी हो जाती है।
या अगर आप कोई उत्पाद उपयोग कर रहे हैं वो गढ़ा और ऑयली है तो इसकी काम मात्रा लगाकर भी आप अपनी त्वचा को शुद्ध दिन हाइड्रेट रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे की हर तरह की सभी स्किन टाइप के लिए अलग अलग प्रोडक्ट आते हैं जैसे ड्राई स्किन के लिए, ऑयली स्किन के लिए याहा तक की कॉम्बिनेशन स्किन के झूठ भी आपको मार्केट में मॉइस्चराइजर मिल जाएगा।
4. चेहरे के हिस्सों पर लगाएं
अपने अपने चेहरे के हिस्से जैसे माथे, गाल, चिन और नाक पर दर्द से मॉइस्चराइजर लगाना है। इनमे से अगर आपके फेस के कुछ उसके सूखे हैं तो वहा इसकी मात्रा कुछ ज्यादा लगाये। वही अगर कुछ पार्ट्स ऑइली है तो वही उसकी मात्रा बोहोत कम ले।
मॉइस्चराइजर को केवल फेस पर ही नहीं बाल्की नेक पर भी लगाये। नहीं तो आपका फेस और नेक का टोन कुछ दिन खराब बहुत अलग दिखने लगेगा जाएगा। अगर आप डीप नेक की ड्रेस पहनना है तो वहा भी एसपीएफ वाला डे मॉइस्चराइजर लगाये।
5. चेहरे पर हल्की मसाज करते हुए इसे लगाएं
मॉइस्चराइजर लगाने के लिए सर्कुलर मोशन में अपनी उंगलियां घुमाये। तकी क्रीम दर्द से त्वचा के अंदर अब्सोर्ब हो जाए। आप अप-डाउन मोशन में भी इसे कर सकते हैं। सबसे पहले गर्दन से शुरू करें। फ़िर चील पर, फ़िर माथा और ठुड्डी पर।
 6. आंखों के आसपास लगाने से बचें
मॉइस्चराइजर को कभी भी अपने आंखों के आसपास ना लगाये। अगर आप आंखों के आला भी कुछ लगाना चाहते हैं तो अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें।
7. मेकअप के सूखने से पहले मॉइस्चराइजर लगाएं
कुछ लोग मॉइस्चराइजर लगाते ही फेस पर मेकअप कर लेते हैं। ऐसा कभी ना करे। किसी भी मेकअप प्रोडक्ट या फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले मॉइस्चराइजर को काम से कम 4-5 मिनट तक सुखने दे।
5 मिनट खराब आपने अपने मेकअप प्रोडक्ट के अनुसार का इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपका मॉइस्चराइजर एसपीएफ नहीं है और आप अलग से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहता है तो इसे मॉइस्चराइजर के खराब लगा ले। और एक बात का ख्याल रखे की वो आपकी त्वचा के अनुसार हाय हो।
8. इन बातों का रखें ध्यान
हफ्ते मैं एक दिन अपने फेस को एक्सफोलिएट जरूर करें। तकी सारे डेड सेल्स निकल जाये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे और रोज़ मॉइस्चराइज़र लगाएंगे तो भी कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा।
मॉइस्चराइजर लगाने से पहले जब भी आप फेस वाश करते हैं तो गर्म पानी का इस्तमाल ना करे। ठंडे पानी से चेहरा धोए। और अगर थंड के दिन है तो गर्म, पानी से धोकर।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आप दिन में 2 बार कर सकते हैं। डर्टी फेस पर कभी भी इसे न लगाये। हमशा फेस क्लीन हुआ ही होना चाहिए।
हमेशा अची क्वालिटी मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। सस्टे प्रोडक्ट्स के पिचे ना भागे।
कुछ लोग सोचते हैं की तैलीय त्वचा वाले को इसे नहीं लगाना चाहिए। ऐसा कुछ नहीं है, आप इसे लगा सकते हैं, लेकिन आपको खास तैलीय त्वचा वाले के लिए बना हुआ उत्पाद का उपयोग करना होगा।
[ऊपर आपने जाना मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं। जब आप इसे लगाने का तारिका जान गए है तो आज से ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दे। भले ही आपने फेस पर मॉइस्चराइजर लगा है तब भी रात को सोने से पहले मेकअप जरूर उतरे।]7. मेकअप के सूखने से पहले मॉइस्चराइजर लगाएं
कुछ लोग मॉइस्चराइजर लगाते ही फेस पर मेकअप कर लेते हैं। ऐसा कभी ना करे। किसी भी मेकअप प्रोडक्ट या फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले मॉइस्चराइजर को काम से कम 4-5 मिनट तक सुखने दे।
5 मिनट खराब आपने अपने मेकअप प्रोडक्ट के अनुसार का इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपका मॉइस्चराइजर एसपीएफ नहीं है और आप अलग से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहता है तो इसे मॉइस्चराइजर के खराब लगा ले। और एक बात का ख्याल रखे की वो आपकी त्वचा के अनुसार हाय हो।
8. इन बातों का रखें ध्यान
हफ्ते मैं एक दिन अपने फेस को एक्सफोलिएट जरूर करें। तकी सारे डेड सेल्स निकल जाये। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे और रोज़ मॉइस्चराइज़र लगाएंगे तो भी कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा।
मॉइस्चराइजर लगाने से पहले जब भी आप फेस वाश करते हैं तो गर्म पानी का इस्तमाल ना करे। ठंडे पानी से चेहरा धोए। और अगर थंड के दिन है तो गर्म, पानी से धोकर।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आप दिन में 2 बार कर सकते हैं। डर्टी फेस पर कभी भी इसे न लगाये। हमशा फेस क्लीन हुआ ही होना चाहिए।
हमेशा अची क्वालिटी मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। सस्टे प्रोडक्ट्स के पिचे ना भागे।
कुछ लोग सोचते हैं की तैलीय त्वचा वाले को इसे नहीं लगाना चाहिए। ऐसा कुछ नहीं है, आप इसे लगा सकते हैं, लेकिन आपको खास तैलीय त्वचा वाले के लिए बना हुआ उत्पाद का उपयोग करना होगा।
[ऊपर आपने जाना मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं। जब आप इसे लगाने का तारिका जान गए है तो आज से ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दे। भले ही आपने फेस पर मॉइस्चराइजर लगा है तब भी रात को सोने से पहले मेकअप जरूर उतरे।]
More articles from same author:
More articles:
Recent lost & found:
Login for enhanced experience
 Create and manage your profile
 Refer an author and get bonus Learn more
 Publish any lost and found belongings
 Connect with the authors & add your review comments
				
					Join us for Free to advertise for your business or 
					Contact-us for more details
			
				
					Join us for Free to publish your own blogs, articles or tutorials and get your 
					Benefits
			
Discover your area of interest
Advertisement
Art & entertainment
Astrology & spirituality
Cooking
Culture
Current affairs
Education
Fashion
History
Hotel management
Industry
Medical & fitness
Motivational
Politics
Real life stories
Sports
Story & poetry
Technology
Top in search
Tourism
More recent categories
Preschool(Public)
By: BrainBunny
Education(Public)
By: James
fashion(Public)
By: Exact
Suicidal in Australia(Public)
By: nembutalaustralia
Euthanasia in Australia(Public)
By: nembutalaustralia
business(Public)
By: JSV
Employee productivity software(Public)
By: Shaik
Others(Public)
By: Sunny
Health(Public)
By: Chennai
history(Public)
By: Nirupama
						
													1 like
												
      
