देश में बात महिला सशक्तिकरण की होती है और सारा समुह महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है l हर तबके के लोग महिलाओं को बढ़ावा दे रहे हैं इससे इस मुहिम की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी होती है l और इसका असर भी बखूबी देखा जा सकता है l स्पोर्ट्स से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक बॉर्डर की रखवाली से लेकर संसद तक महिलायें अपना सर्वोच्च योगदान दे रही हैं l अभी हाल ही में टोक्यो ऑलंपिक मे देश की बेटियाँ भारत का झण्डा फहरा कर देश और देशवासियों का सीना गर्व से चौरा कर दिया है l भारत के लिए लगातार 5 ओलिंपिक मेडल देश की होनहार बेटियों ने ही जीते हैं l
एक तरफ जहाँ होनहार बेटियों ने हमारी शान बढ़ाई और गौरवांवित किया वही दुसरी तरफ देश में महिला सशक्तिकरण का गलत इस्तेमाल भी हो रहा है l घटना चाहे सरबजीत सिंह, दिल्ली (2015) की हो या हाल फ़िलहाल के जोमैटो डेलीवरी बॉय, बेंगलूर की हो या फिर अभी तुरंत के लखनऊ के कैब ड्राइवर की हो सबमें नारी सशक्तिकरण का गलत इस्तेमाल किया गया l इन तीनों घटनाओं को देखकर लोग हैरान और स्तब्ध हैं l
सरबजीत के केस मे हमने देखा कि लड़की ने झूठा आरोप लगाया और लड़के की जिंदगी तबाह हो गई, सारे टीवी चैनल वालों ने एकतरफ़ा खबर दिखाया और पूरे देश मे उस लड़के को दरिन्दा बना दिया एक झूठी पोस्ट को सही मानकर और जब 3 सालों तक अदालत में सुनवाई हुई तब जाकर लड़का निर्दोष साबित हुआ तब तक लड़की कनाडा निकल गई, आज पूरे देश की सहानुभूति सरबजीत के साथ है और उस लड़की को मुह छुपा कर अपना देश छोड़कर कनाडा रहना पर रहा है l जोमैटो वाले केस मे भी लड़के की जिंदगी तबाह हो चुकी थी और जब केस दर्ज हुआ लड़की के खिलाफ और जगह जगह से राज खुलने लगे तब ये कह कर बेंगलुरु छोड़कर लड़की छिप गई कि मेरा छोटा सा परिवार है गलती हो गई केस वापस ले लो l और अब ये मामला सामने आया जहाँ ट्राफिक को जाम करके बेगुनाह कैब ड्राइवर को बड़ी निर्दयता से पीटा और उल्टे पुलिस ने लड़के को ही गिरफ्तार करके लॉकअप मे डाल दिया उसके दो भाई जब छुड़ाने गये तो उन्हें भी IPC 159 की धारा लगाकर बंद कर दिया अपितु ये धारा उस लड़की पर लगनी चाहिए थी और अंदर उसे होना चाहिए था l एक मंझे हुये अपराधी की तरह टीवी चैनल पर उल्टे आरोप लगा रही कि उनके ऊपर अटैक किया गया 100 लोगों की भीड़ उस कैब ड्राइवर के साथ मिलकर 300 मीटर तक घसीट घसीट कर पिटाई की और चोट का निशान बता रही थी, सीसीटीवी की वीडियो हो या लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो हो उसमे इस लड़की पूरी गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है और कैब ड्राइवर चुपचाप पीटता गया l शुक्र है इन वीडियो का जिसे कितना भी ये लड़की झुठलाने की कोशिश करे झुठलाया नहीं जा सकता है l ना जाने ऐसे कितने केस हैं जहाँ वीडियो के अभाव में महिलायें कानून का गलत फायदा उठा कर फंसा देतीं हैं l पर लखनऊ वाले घटना मे वीडियो ने महिला की करतूत पूरे देश मे उजागर कर दिया l
एक और घटना का मैं जिक्र करना चाहूँगा..
दिल्ली के एक रिपोर्ट के मुताबिक ल़डकियों द्वारा लड़कों पर लगाये गये हर 31 मे से 29 केस झूठे और बेबुनियाद मिले जिसमें ज्यादातर केस वहाँ लिव-इन के थे जिसमें लड़की के आरोप थे कि लड़के ने शादी का वादा करके उनके साथ सम्बंध बनाये और अब छोड़ दिया l आपको बताते चलें कि हमारे देश में IPC की एक धारा के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ शादी का वादा करके सम्बंध बनाये और फिर मुकर जाये तो ये रेप* केस मे आयेगा और इसी के उल्ट अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी महिला ने ऐसा किया तो कोई केस नहीं होगा l
अगर जमीनी स्तर पर देखा जाये तो ऐसी हजारों घटनायें होती हैं जहाँ कई लड़के गलत करते हैं ल़डकियों के साथ वादा करके मुकर जाते हैं और किसी की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं और कई दफा तो ये भी होता है कि पैसे देकर या दबाव डालकर लड़की को केस लेने पर मजबूर किया जाता है और जेल से बाहर निकल जाते हैं तो वही दूसरी तरफ लड़कों के लिए कोई ऐसा कानून ही नहीं है l
महिलाओं के लिए नियम उनके रक्षा के लिये बनाये गये लेकिन उसका गलत फायदा उठा रहीं हैं कुछ महिलाये l आज के वक्त मे इन कानून की वजह से लड़के खुद की रक्षा नहीं कर पा रहें हैं l अब वक्त इस कानून मे संशोधन का है और देश इसकी माँग कर रही है l
आप अपनी राय कमेन्ट बॉक्स मे देना न भूलें
विश्वजीत कुमार
(टीम कनेक्ट क्लू)